November 21, 2024

#nalanda; कल एमडीए कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु प्रखंड स्तरीय बैठक…. जानिए

 

 

 

 

 

कल एमडीए कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु प्रखंड स्तरीय बैठक….

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी: हरनौत (नालंदा) स्थानीय प्रखंड में 10 अगस्त से एमडीए कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके सफल संचालन के लिए कल मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में सुबह 11 से बैठक रखी गई है।इस संबंध में बीडीओ उज्जवल कांत ने पत्रांक संख्या 1273 जारी किया है।
कहा है कि प्रखंड अन्तर्गत फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से बचाव हेतु सरकार हर वर्ष उन्मूलन कार्यक्रम हेतु एमडीए (सर्वजन दवा सेवन) कार्यकम 10 अगस्त से होना प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम के दौरान ड्रग एडमीनिस्ट्रेटर घर-घर जाकर सभी को (02 से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं व गंभीर रोगों से पीडित लोगो को छोड़कर) फाईलेरिया से बचाव की दवा खिलाने का निदेश दिया गया है।

 

 

उक्त आयोजित फाइलेरिया उन्मुलन कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु इस कार्यक्रम में प्रमुख प्रखण्ड , उपप्रमुख , सभी मुखिया , सभी पंसस , सीओ , सीडीपीओ , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, थानाअध्यक्ष , बीपीआरओ , बीईओ , बीडब्लूओ , बीएसओ , पशुपालन पदाधिकारी , बीएओ , मनरेगा पीओ , एमओ , उद्यान पदाधिकारी , सहकारिता पदाधिकारी , एलईओ , जीविका बीपीएम , पीएचईडी जेई , प्रबंधक बुनियादी केन्द्र , कौशल विकास केन्द्र के प्रभारी , एमडीएम प्रभारी पदाधिकारी , सभी पंचायत सचिव , प्रखंड ईकाई परियोजना प्रबंधक दुग्ध उत्पादन , सभी विकास मित्र व सभी मिडिया कर्मी ससमय बैठक में भाग लें। वहीं पीसीआई के एसएमसी मधुसूदन कुमार ने कहा कि 10 से 27 अगस्त तक यह कार्यक्रम चलेगा ।जिसमें ट्रेंड स्वास्थ्य कर्मी द्वारा कॉलेज , सरकारी व गैर-सरकारी सरकारी स्कूल , उप स्वास्थ्य केंद्र , आंगनबाड़ी केंद्र आदि स्थानों पर कैंप लगाकर नि: शुल्क दवा खिलाई जाएगी।

 

 

 

रिपोर्ट हरिओम कुमार