October 18, 2024

#khabre Tv : हेरिटेज फेस्टिवल में बिहार टीम की शानदार प्रस्तुति समाजसेवी दीपक ने निभाया बुद्ध का किरदार… जानिए

 

 

 

 

 

 

 

 

हेरिटेज फेस्टिवल में बिहार टीम की शानदार प्रस्तुति

समाजसेवी दीपक ने निभाया बुद्ध का किरदार…

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

ख़बरें टी वी : त्रिपुरा । हेरिटेज फेस्टिवल 2023 का 7 दिवसीय आयोजन त्रिपुरा में किया गया ।23 नवंबर से 29 नवंबर तक आयोजित इस फेस्टिवल में 5 देश के युवा प्रतिनिधि शामिल हुए ।
इस फेस्टिवल में बिहार राज्य की ओर से सद्भावना मंच (भारत) के संस्थापक और जाने माने समाजसेवी दीपक कुमार के नेतृत्व में 31 सदस्यीय टीम त्रिपुरा पहुंची ।
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. मणिक साहा
को समाजसेवी दीपक कुमार और जयंती कुमारी सिन्हा ने नालंदा विश्वविद्यालय का प्रतिक चिन्ह भेंट किया ।
जहा ज्ञानदीप विद्यालय के युवा प्रतिनिधियों ने बिहार राज्य की सम्पूर्ण संस्कृति और विरासत को अपने कला के माध्यम से प्रस्तुत किया ।बताते चले कि हेरिटेज फेस्टिवल में सद्भावना मंच (भारत) के नेतृत्व में शांति ,सद्भावना
और राष्ट्रीय एकता का पैगाम दिया ।
युवा कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति से
सभी का मन मोह लिया ।

 

 

 

मौके पर पूरे देश के 25 राज्यो के युवा सहित इंडोनेशिया ,भूटान ,नेपाल और बांग्लादेश के युवा शामिल रहे ।
बिहार टीम की ओर से सुहानी , राखी,खुशी ,अंजली ,आलिया , नैंसी भारती ,अनमोल सिंह ,प्रज्ञा भारती ,जय श्री ,साधना गुप्ता ,राधा ,सचिन ,संतोष ,सुनील सैनी की सराहनीय भूमिका रही।
कोरियोग्राफर सुनील सैनी के निर्देशन में तैयार बिहार मिक्स सॉन्ग जिसके माध्यम से सात शहीद,अशोक चक्र ,बिहार मैप , मां सीता ,छठ पूजा की संपूर्ण झांकी सहित बिहार की गरिमा को प्रदर्शित किया गया।
सद्भावना मंच (भारत) के नेतृत्व में छात्राओं ने सुदूर राज्य त्रिपुरा में शांति सद्भावना का पैगाम दिया।
सभी प्रतिभागियो को भारत और बांग्लादेश बॉर्डर का दर्शन करवाया गया ।बिहार टीम की ओर से फेस्टिवल में समाजसेवी चंद्र उदय कुमार ,अजीत रोहित सहित कुल 31 सदस्यो ने भाग लिया ।
वही नालंदा के युवाओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए
ज्ञानदीप विद्यालय के निदेशक अजय कुमार,प्राचार्या जयंती कुमारी सिन्हा और जाने माने समाजसेवी तथा सद्भावना मंच (भारत) के संस्थापक दीपक कुमार ने बधाई दी है ।