हेरिटेज फेस्टिवल में भाग लेने बिहार टीम त्रिपुरा रवाना….

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें Tv: त्रिपुरा सरकार व युवा विकास केंद्र त्रिपुरा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हेरिटेज फेस्टिवल में भाग लेने के लिए रघुनंदन सेवा सदन नालन्दा के नेतृत्व में त्रिपुरा जा रहे प्रतिभागी को लोकगायक व ब्रांड एम्बेसडर भैया अजीत निदेशक सरस्वती विद्या मंदिर चोरसुआ सोनू कुमार सक्सेना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
निदेशक रघुनंदन सेवा सदन रोहित कुमार ने बताया कि त्रिपुरा सरकार व युवा विकास केंद्र द्वारा प्रतिवर्ष देश व पड़ोसी देश के युवाओं को त्रिपुरा की समृद्ध विरासत से अवगत कराने व देश की संस्कृति को एक दूसरे से आदान प्रदान करने के उद्देश्य से हेरिटेज फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। इसमें भाग लेने वाले युवा अपनी मातृभाषा के अलावा देश के अन्य हिस्सों में बोलीजने वाली भाषा सीखते हैं और सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी क्षेत्र की स्थानीय लोकनृत्य संस्कृति से पूरे देश को अवगत करते हैं।
बिहार से प्रहलाद कुमार, कुंदन कुमार, अजीत कुमार, सुशांत कुमार, सुजीत कुमार, आनन्द राज, आशीष कुमार, सानिया सक्सेना, मणिकांत कुमार, राजू कुमार भाग लेने के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर उमेश प्रसाद, अमरेन्द्र कुमार, रोहित कुमार,देवकांत सिन्हा, विभा कुमारी, स्मिता कुमारी, सरोज कुमारी, ऊषा कुमारी, गुड़िया सक्सेना ने बेहतर प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी है।
