बिहार शरीफ का बचपन प्ले स्कूल सर्वश्रेष्ठ स्कूल घोषित….
ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: दिनांक १ मार्च ,२०२५ को बचपन प्ले स्कूल बिहार शरीफ को सभी क्षेत्रों में अपनी चतुर्दिक क्रियात्मक गतिविधियों के कारण तथा बचपन फ्रेंचाइजी के अनुकूल छात्रों का पठन-पाठन, क्रिया – कलाप के मूल्यांकन की कसौटी पर खरा उतरने पर सात वर्षों में पांचवीं बार पुनः “बचपन प्ले स्कूल बिहार शरीफ ” को जूरी के द्वारा सर्वश्रेष्ठ स्कूल घोषित किया गया।
बताते चलें कि बचपन प्ले स्कूल की १४०० शाखाएं पूरे देश में हैं जिसमें कुछ चुनिंदा शाखाओं का चयन कारपोरेट आफिस दिल्ली की मैनेजमेंट टीम ने किया जिसमें बचपन प्ले स्कूल बिहार शरीफ को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ।
दिल्ली के” क्राउन प्लाजा होटल ” में बचपन की ब्रांड एम्बेसडर सानिया नेहवाल के द्वारा विद्यालय के निदेशक श्री भरत कश्यप को जूरी अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
बचपन टीम की ओर से सभी अभिभावकों को हृदय से आभार दिया गया क्योंकि बिना उनके सहयोग, समर्थन, आशीर्वाद से इस मुकाम को हासिल कर पाना संभव नहीं है।
बच्चे जो फूल की तरह कोमल, शीशे की तरह पारदर्शी और हीरे की तरह निर्मल होते हैं उनकी मुस्कान का साक्षी बनना बड़े ही सौभाग्य की बात है “क्योंकि बचपन सिर्फ एक बार आता है।”