• Sun. Dec 7th, 2025

#bihar: बिहार शरीफ के विधायक डॉ सुनील ने छठी बार लिया विधानसभा में विधायक पद की शपथ….

Bykhabretv-raj

Dec 2, 2025

 

 

 

 

 

 

 

 

 

बिहार शरीफ के विधायक डॉ सुनील ने छठी बार लिया विधानसभा में विधायक पद की शपथ….

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

#ख़बरें Tv: आज बिहार विधानसभा में, बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र से लगातार छठी बार विधायक चुने जाने वाले डा०सुनील कुमार ने शपथ लिया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लगातार छठी बार विधायक के रूप में शपथ ग्रहण करना मेरे लिए अत्यंत गौरव और भावनात्मक क्षण है।
यह सम्मान मेरे लिए सिर्फ एक पद नहीं, बल्कि , बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र की जनता की अपार विश्वास-शक्ति और स्नेह का प्रतीक है।
बिहारशरीफ क्षेत्र के विकास, सम्मान, प्रगति और जनकल्याण के लिए समर्पित भाव से कार्य करना ही मेरे जीवन का ध्येय रहा है और आगे भी पूरे मन, पूरी निष्ठा और पूरी ईमानदारी से दिन-रात कार्य करता रहूँगा।
आप सभी के प्रेम, विश्वास और आशीर्वाद के साथ
हमारा बिहार शरीफ और भी विकसित, समृद्ध और खुशहाल बने, यही मेरी सतत प्रतिबद्धता है।
विधायक सह पूर्व मंत्री डा० सुनील कुमार ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं बिहार के विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर दौड़ रहा और एनडीए सरकार में विकास यात्रा निरंतर जारी रहेगा।