October 19, 2024

खबरें टी वी : बिहार शरीफ के ठेकेदार का बेटा एवं पीएमसीएच का नर्सिंग स्टूडेंट का हुआ पटना में दर्दनाक मर्डर, 12 बार चाकू से किया गया प्रहार उसके बाद दो गोली मारी गई…

बिहार शरीफ के ठेकेदार का बेटा एवं पीएमसीएच का नर्सिंग स्टूडेंट का हुआ पटना में दर्दनाक मर्डर, 12 बार चाकू से किया गया प्रहार उसके बाद दो गोली मारी गई…

 

 

 

ख़बरें टी वी – ” आप सब की आवाज ” … पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

खबरें  टी वी : 9334598481: नालंदा के युवक की पटना में निर्मम हत्या. दो गोली और 12 बार धारदार चाकू से पेट, सीना, हाथ और पीठ पर प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया गया है. युवक की पहचान बिहार शरीफ नगर थाना क्षेत्र टीकुली निवासी आशुतोष कुमार (21) के रूप में बताया जाता है. कारण स्पष्ट नहीं है. युवक पटना में पढ़ाई करता था. घटना पटना ज़िला के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र सुरंगपुर इलाके की है।

 

 

घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोग पटना के लिए रवाना हो गए हैं. घर में ताला लगा हुआ है और जिस जगह पर इसका घर है वहां पर यह कुछ दिन पहले ही नया मकान बनाया था इस वजह से आसपास के लोग को भी इन लोगों के बारे में बहुत जानकारी नहीं है, लड़का के पिता स्व. टुनटुन प्रसाद जो ठेकेदार थे. जिनका तीन साल पूर्व पिता की लंबी बीमारी से निधन हो गया और एक भाई इंजीनियर है. एक छोटा भाई मां के साथ रहता था. स्थानीय लोगों की मानें तो कुछ गलत लत  भी था. अंदेशा उसी में युवक की हत्या हुई है. कुछ दिन पूर्व ही एक युवक की हत्या हुई थी जिसमें मृतक पर संदेह था।

 

 

जब पटना पुलिस को शव की पहचान नहीं हो पा रही थी, तब पटना के सिटी एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने ट्विटर अकाउंट पर एक बयान जारी किया है जिस पर उन्होंने कैसे — कैसे युवक पर प्रहार किया गया है और कहां पर घटनास्थल है इसकी जानकारी दी है उन्होंने साथ ही लोगों को पहचान करने की बात कही थी परंतु अब पहचान हो चुकी है मृतक का छोटा भाई का कहना है की आशुतोष कुमार पीएमसीएच में नर्सिंग का फाइनल ईयर का स्टूडेंट रहा है परंतु कल रात में उसे क्या काम आ गई थी जो उसे पीएमसीएच से सीधे राम कृष्ण नगर जाना पड़ा… फिलहाल पुलिस आसपास की सीसीटीवी कैमरा से साक्ष्य जुटाने में डटी हुई है…

 

Other Important News