बिहार शरीफ विधानसभा एन डी ए कार्यकर्ता सम्मेलन, 2025 फिर से नीतिश के नारे के साथ एन डी ए नेताओं ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश ।

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
@ख़बरें Tv : आज बिहार शरीफ के सोहसराय स्थित किसान कोल्ड स्टोरेज में आयोजित बिहार शरीफ विधानसभा एन डी ए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें एन डी ए गठबंधन के हजारों कार्यकर्ताओं ने एकजुटता के साथ चुनावी मैदान में उतरने का संकल्प लिया। इस कार्यकर्ता सममेलन की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष मो. अरशद एवं संचालन भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश कुमार के द्वारा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में पू्र्व केंद्रीय मंत्री, पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद रहे। मौके पर मुख्य अतिथि सहित वन , पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार, बेतिया सांसद सह एन डी ए के सचेतक डॉ संजय जायसवाल, सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार, नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार, जदयू सांसद दिलेश्वर कामत, राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सुकुल राम , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हम विरेन्द्र सिंह, भाजपा क्षेत्रीय सह प्रभारी जीतेन्द्र नीरज, जदयू एम एल सी रीना यादव लोजपा जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र मुकुट, राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिलाध्यक्ष सोनू कुशवाहा, हम जिलाध्यक्ष संजू देवी ने उपस्थित हजारों कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है वह केवल लोगों को भरमाने में लगा है इसलिए एन डी ए के एक एक कार्यकर्ता जनता के दरवाजे पर जाएं , केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाओं को उन्हें जानकारी दें, जहां आवश्यकता हो लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने में सहायक बनें।
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार में झूठा भ्रमजाल फैलाने के लिए दो युवराज घुम रहे हैं, बिहारवासियों को वरगला रहे हैं, परंतु बिहार की जनता समझदार है, वह सब कुछ समझती है। केंद्र और बिहार सरकार की डबल इंजन सरकार ने बिहार का कायाकल्प कर दिया है। 2005 से पहले का बदहाल स्थिति वाला बिहार आज विकास की तीव्र रफ्तार से चमचमाता हुआ बिहार बन रहा है। वन , पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार ने कहा कि 2005 के पहले का बिहार जिसकी पहचान गड्ढों का बिहार, अपहरण का बिहार, अपराधियों का बिहार, जंगलराज का बिहार,घोटालों का बिहार के रूप में था, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के नेतृत्व में विकास की तीव्र गति से आगे बढ़ता बिहार के रूप में हो रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव में जनता का भरपूर आशीर्वाद प्राप्त होगा और फिर प्रचंड विजय के साथ बिहार में एन डी ए की सरकार बनेगी। धन्यवाद ज्ञापन भाजपा के अमरकांत भारती ने किया । इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश्वर सिंह, जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, अरविंद पटेल, नीरज कुमार डब्ल्यू, जिला महामंत्री विरेन्द्र गोप, शिवरतन प्रसाद, जिला मंत्री अमरेश कुमार, रंजू कुमारी, राजू माहुरी, अनुग्रह नारायण,जदयू प्रवक्ता धनंजय देव, भवानी सिंह, जदयू नगर अध्यक्ष नदीम जाफर, सोनू कुमार हिंदू, प्रद्युम्न साव, रिक्की कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राकेश मुखिया, अमित शान ,भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप कुमार, अविनाश कुमार, विराट कोहली, मोरातालाब मंडल अध्यक्ष बिट्टू कुमार,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विकास कुशवाहा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष निशा रानी, संजीव कुमार , मनोज सिंह, रौशन सिंह, अनुसुचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष मणिकांत पासवान, ललन पासवान, आशीष चंद्रवंशी ,रंजीत कुमार रंजन सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
