September 20, 2024

खबरें टी वी – जद यू नेता वैधनाथ सिंह विकल के पोता के हुई हत्या मामले को लेकर रविवार को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शोकाकुल परिवार से मिले……. जानिए पूरी खबर

शोकाकुल परिवार से मिले मंत्री श्रवण कुमार…

खबरें टी वी – 9334598481 – ब्यूरो रिपोर्ट –  गरखा (सारण) गरखा थाना क्षेत्र के रामपुर खाकी बाबा के टोला निवासी जद यू नेता वैधनाथ सिंह विकल के पोता के हुई हत्या मामले को लेकर रविवार को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शोकाकुल परिवार से मिले और शोक संवेदना व्यक्त किया साथ ही कहा की किसी भी हाल मे अपराधी को बक्सा नही जाएगा जल्द अपराधी को पकड़कर जेल मे डाला जाएगा साथ ही प्रशासन से भी बात किया.

बताते चले की 16 मार्च को रामपुर खाकी बाबा टोला निवासी जद यू नेता वैधनाथ सिंह विकल के पोता दीपक कुमार बाइक पर सवार हो पटना से अपने बहन के साथ अपने पैतृक घर रामपुर खाकी बाबा टोला लौट रहा जैसे ही युवक का रामपुर बथानी गाँव के दक्षिण पहुचा की अपराधियो द्वारा हत्या कर दी गई थी,

शोकाकुल परिवार से मिलने वालो मे बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, जद यू जिला अध्यक्ष मुरारी, जद यू महिला जिला अध्यक्ष कुसुम देवी, आप नेता परमात्मा सिंह, दरियापुर के पुर्व प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र पटेल , ओमप्रकाश शर्मा, सोनपुर जद यू नेता सुरेश सिंह, अशोक कुशवाहा , ओमप्रकाश पटेल, मैनेजर सिंह , भाजपा नेता नरेंद्र सिंह , अजय सिंह आदि मौजूद थे.

Other Important News