ख़बरे टी वी – नूरसराय के ककड़िया गाँव में मृतक की माँ को दिया चेक कहा ये पैसा अच्छा काम मे लगाइएगा………. जानिए पूरी खबर
पीड़ित परिवार को मंत्री ने दिया चार लाख का चेक….
नूरसराय के ककड़िया गाँव में मृतक की माँ को दिया चेक कहा ये पैसा अच्छा काम मे लगाइएगा…..
ख़बरे टी वी – 9334598481 – शुभम की रिपोर्ट – बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार सरकार आपदा पीड़ित परिवार को मदद के लिए सदैव तैयार है चाहे वह सड़क दुर्घटना में हुई मौत हो या पानी तलाब में डूबने से हुई मौत या कोरोना वाइरस से हुई मौत उस परिवार को भी सरकार चार लाख का चेक देती है, ताकि उस परिवार को आर्थिक मदद हो किसी भी घर मे आपदा से मौत के बाद वह परिवार मानसिक और आर्थिक रूप से टूट जाता है।
जरूरत है उस परिवार को मदद करना जरूरी है ये बाते मंत्री श्रवण कुमार ने नूरसराय प्रखण्ड के मेयार पंचायत के ककड़िया गाँव मे सड़क दुर्घटना में ऋषि कुमार की मौत हो गई थी मृतक ऋषि की माँ सुधा देवी को चार लाख का चेक दिया साथ ही उसकी माँ को कहा कि इस दुख की घड़ी में धैर्य से काम लीजिये और परिवार को संभालिये और सरकार को यह मदद राशि दी है उसे बच्चों की पढ़ाई या अच्छे काम मे लगाइये वही इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सूबे का गाँव अब शहर से सुंदर बन रहा गाँव के लोगो को अब शहरो जैसी सुविधा मिल रही है ये सब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच और मेहनत का नतीजा की अब लोगो गाँव मे रहना पसंद करते है।
ये सब सात निष्चय योजना का नतीजा है कि गाँव मे पीने को शुद्ध पानी शौचालय नली गली पक्की सड़के बन रहे है वही उन्होंने कहा कि 2023 कोई भी गाँव बेगैर सड़क के नही बचेगा वही इस अवसर पर जदयू के वरिष्ट नेता राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में न्याय के साथ विकास कर रहा है हर क्षेत्र में विकास हो रहा है चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या स्वस्थ का क्षेत्र हो बिहार में जो विकास का काम हुआ है उसका अनुकरण अब दूसरे राज्य कर रहे है चाहे वह जल नक योजना हो या मुख्यमंत्री साइकिल योजना इस अवसर पर जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार निराला उर्फ सोनी लाल बबलू कुमार भूषण कुमार समाज सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार बनती यादव सुधीर कुमार पिंकू महतो विकास महतो संजीव कुमार आदि लोग उपस्थित थे.