खबरें टी वी : आपदा पीड़ित परिवारों हर संभव मदद को बिहार सरकार कृत संकल्पित : श्रवण कुमार….. जानिए पूरी ख़बर
आपदा पीड़ित परिवारों हर संभव मदद को बिहार सरकार कृत संकल्पित :- श्रवण कुमार.
खबरें टी वी : 9334598481 : सत्यम की रिपोर्ट : बिहार से प्रखंड के चकरसलपुर गांव में चार आपदा पीड़ित परिवारों को मुख्यमंत्री परिवारिक लाभ योजना अंतर्गत राशि का चेक बिहार सरकार के पूर्व मंत्री क्षेत्रीय विधायक सरवन कुमार के द्वारा दिया गया। विदित हो कि पानी में डूबने से जोरारपुर गांव निवासी मृतक सुभाष रविदास के आश्रित उनकी पत्नी उमा देवी को सड़क दुर्घटना में कोरई पंचायत के गंगाबिगहा गाँव निवासी मृतक विक्रम कुमार के पिता विनोद प्रसाद मृतक मोनू कुमार के पिता राजकुमार भगत पानी में डूबने से चकरसलपुर गांव निवासी मृतक सोनी कुमारी की मां गिरणी देवी को सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मृतक परिवारों को हर संभव सहायता राज सरकार के द्वारा प्रदान की जा रही है आपदा पर किसी का बस नहीं चलता लेकिन इस प्रकार के सहयोग से लोगों को सरकार के द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। विपत्ति के समय हमारी सरकार हमेशा तत्पर रहती है। जहां तक मदद करने की बात है वहां तक सरकार द्वारा मदद पहुंचाया जाता है।
हमारी सरकार की सोच है कि यदि किसी परिवार में किसी कारण बस हादसा हो जाए तो तुरंत आगे बढ़ कर उसकी मदद करें इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता वरिष्ठ जदयू नेता राजेंद्र प्रसाद प्रखंड जदयू अध्यक्ष संजय कुशवाहा मुख्य प्रवक्ता धनंजय देव मनोज मुखिया सरयुग रविदास सकलदीप कुमार सूरज कुमार आकाश आनंद देव आर्यन उदय मेहता अशोक कुमार अजय कुमार राजेश खन्ना सूरज कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।