September 20, 2024

ख़बरे टी वी – बिहार शरीफ के सेंट जेवियर्स गर्ल्स स्कूल के बच्चों ने बिहार कप कराटे चैंपियनशिप 2022 में अपना परचम लहराया…… जानिए पूरी खबर

 बिहार शरीफ के सेंट जेवियर्स गर्ल्स स्कूल के बच्चों ने बिहार कप कराटे चैंपियनशिप 2022 में अपना परचम लहराया…

 

 

ख़बरे टी वी – 9334598481 – ब्यूरो रिपोर्ट – बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर नौबतपुर पटना में स्टेट कराटे एसोशिएशन ऑफ बिहार द्वारा बिहार कप कराटे चैंपियनशिप 2022 का आयोजन दिनांक 27-03-22 को किया गया .

इस चैंपियनशिप बिहार के लगभग 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमे नालंदा के एकमात्र प्राइवेट गर्ल्स स्कूल के सात छात्राओं ने भी भाग लिए.

विधालय के प्रशिक्षक ओमपाल के कुशल प्रशिक्षण के फलस्वरूप चार छात्राओं ने गोल्ड पदक एक सिल्वर पदक और दो कास्य पदक जीत कर नालंदा का नाम रौशन किये.

रागिनी कुमारी – क्लास :- ii,पुष्पा सिन्हा क्लास :- v ,सुमन कुमारी क्लास :- v ,अदिति पटेल क्लास :- vii, ने गोल्ड पदक जीते .

अंशिका पटेल :-iii, ने सिल्वर पदक जीते, दामिनी कुमारी class:-ii, प्रियंका कुमारी UKG कास्य पदक जीते .

छात्राओं की इस अप्रतियषित जीत पर विधालय की निदेशिका खुशबू सिंह एवं सचिव पंकज कुमार एवं विधालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएँ दिए तथा पढ़ाई के साथ – साथ खेल में भी बेहतर जीवन बनाने की प्रेरणा दिए .

Other Important News