September 20, 2024

ख़बरे टी वी – बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 अप्रैल को गिरियक प्रखंड के पावापुरी क्षेत्र में आने को लेकर तैयारियां शुरू ……. जानिए पूरी खबर

 

ख़बरे टी वी – 9334598481 – बसंत की रिपोर्ट  – बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार 12 अप्रैल को गिरियक प्रखंड के पावापुरी क्षेत्र में आने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई, इसको लेकर प्रखंड प्रशासन ने गिरियक क्षेत्र के टी एम बी एम पब्लिक स्कूल में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक किया ।
। गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय तीर्थस्थल पावापुरी स्थित तीर्थंकंर महावीर विद्या मंदिर के प्रांगण में 12 अप्रैल को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जहां मुख्यमंत्री लोगों को संबोधित करेंगे।

 

 

इसके लिए अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी गई है और इसी को लेकर आज शुक्रवार को कार्यक्रम की तैयारी की विस्तृत जानकारी लेने प्रभारी वीडियो आईएस श्रीकांत कुंडलीकर खांडेकर ने विद्यालय आकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और इसकी सारी तैयारियों का बारीकी से जानकारी लिए और लोगों को कई दिशा निर्देश भी दिया गया। इस दौरान सभी विद्यालय के प्राचार्य से जानकारी लिए और सभी पहलुओं पर उनसे बातचित भी किये।

 

Other Important News