September 16, 2024

ख़बरे टी वी – आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 71 वर्ष के हुए, निजी संस्थान अप्सरा चोला दुकान के संचालक ने केक काटे और उनके लंबी उम्र होने की दुआ मांगी …….जानिए पूरी खबर

सभी के दिलों में राज करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 71वें जन्मदिन पर पूरे राज्यों में रही केक काटने की होड़…..

ख़बरे टी वी – 9334598481 – ब्यूरो टीम के साथ रूपेश कुमार गोल्डन की रिपोर्ट – आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 71 वर्ष के हुए, जिसे लेकर नालंदा जिले में जदयू पार्टी के दफ्तरों से लेकर कई नेताओं ने केक काटे मिठाईयां बाटी .

वही बिहार शरीफ अप्सरा चोला दुकान के संचालक मोहम्मद नदीम अशरफ उर्फ बबलू जी वह उनके सहयोगीयो एवं मित्रों के द्वारा केक काटकर नीतीश कुमार के लिए लंबी उम्र की दुआ मांगी साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से नीतीश कुमार पूरे सूबे में विकास कर रहे हैं.

वैसे ही आगे भी करते रहें , हम जिले वासियों के तरफ से हमेशा दिल से उनके लिए दुआ निकलती है, हमें फक्र है इस बात की विकास पुरुष नीतीश कुमार हमारे जिले से आते हैं.