ख़बरें टी वी : बिहार के सी एम नीतीश कुमार हमेशा कहा करते हैं राज्य सरकार के खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ित परिवारों एवं गरीबों का… जानिए पूरी ख़बर
राज्य सरकार के खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ित परिवारों का है :- श्रवण कुमार
ख़बरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो रिपोर्ट : बिहारशरीफ के चांदनी टोला छज्जु मोहल्ला निवासी मृतक सईद अख्तर के आश्रित पिता अफरोज आलम को राज्य सरकार द्वारा प्रदत चार लाख की सहायता राशि का चेक बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा दिया गया।बिदित हो कि मृतक की मृत्यु तीन माह पूर्व पानी में डुबने से हो गई।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आपदा पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद बिहार की सरकार कर रही है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा कहा करते हैं राज्य सरकार के खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ित परिवारों एवं गरीबों का है । बिहार में उनके नेतृत्व में जो काम हुआ देश में कोई राज उसका जोड़ा नहीं लगा सकता बिहार में हुए कार्यों का डंका आज देश में बज रहा है।
देश स्तर पर नीतीश कुमार जी की छवि विकास पुरुष से लेकर सुशासन बाबू के रूप में देखी जा रही है और यही कारण है देश के लोग उनकी ओर अपनी निगाहें फैला कर बैठे हैं कि कब मौका मिले उन्हे और देश को उनका कुशल नेतृत्व देश को मिले बिहार में उनके नेतृत्व में गरीबों पिछड़ों शोषित और दलितों महा दलितों को विकास की मुख्यधारा में हमारी सरकार ने जोड़ने का काम किया है।जातीय गणना हो जाने से आने वाले दिनों में विकास की रूप रेखा तैयार की जायेगी इसके व्यापक लाभ गरीबों पिछड़ों को मिलेगी। भारत सरकार ने जो बजट पेश किया है उसमें बिहार के लोगों के साथ साथ देश के लोगों के साथ भद्दा मजाक किया गया। जहां एक और महंगाई तेजी से बढ़ रही है वहीं दूसरी ओर बेरोजगारी का यह आलम है कि युवा दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। किसानों के हितों की चिंता भी नहीं की गई है उद्योगपतियों के लगातार कर दो को माफ किया जा रहा है।इस अवसर जिला जदयू बिहारशरीफ अध्यक्ष गुलरेज अंसारी मुख्य प्रवक्ता डा धनंजय कु देव प्रखंड जदयू अध्यक्ष संजय कुशवाहा भगीरथ चंद्रवंशी वार्ड पार्षद शरफराज आलम रोहित कुमार शैलेंद्र कु सुबोध पंडित गौरव कुमार इंदू चौहान दिनेश साव धर्मेन्द्र यादव संजीत पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।