• Sun. Dec 7th, 2025

@bihar: बिहार के मुख्यमंत्री के द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खाते में बढ़ी हुई दर पर राशि अंतरण कार्यक्रम….

Bykhabretv-raj

Sep 10, 2025

 

 

 

 

 

 

 

बिहार के मुख्यमंत्री के द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खाते में बढ़ी हुई दर पर राशि अंतरण कार्यक्रम….

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

@ख़बरें Tv : आज दिनांक 10 सितंबर 2025 को श्री नीतीश कुमार, माननीय मुख्यमंत्री , बिहार सरकार के कर कमलों द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खाते में बढ़ी हुई दर पर राशि अंतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टाउन हॉल ,बिहारशरीफ नालंदा में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन श्री कौशलेंद्र कुमार, माननीय सांसद, नालंदा ,श्री कुंदन कुमार, जिला पदाधिकारी ,नालंदा, डॉ जितेंद्र कुमार , माननीय विधायक, अस्थावां ,श्रीमती अनीता देवी, माननीय महापौर, नगर निगम, बिहार शरीफ, नालंदा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया ।

माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अन्तर्गत संचालित सभी छः पेंशन योजनाओं में पेंशनधारियों को दी जा रही पेंशन की राशि माह जून, 2025 से 400/- रू0 से बढ़ाकर 1100/- रू० किया गया है,पेंशन की बढ़ी हुई राशि माह अगस्त, 2025 का डी०बी०टी० के माध्यम से अंतरित की गई ।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी पेंशनधारियों को माननीय मुख्यमंत्री का संदेश से अवगत कराया गया।

प्रिय सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों,
बिहार सरकार की नीति “न्याय के साथ विकास” पर आधारित है, जिसका उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को न्यायसंगत और समान अवसर प्रदान करना है। हमारी यह प्रतिबद्धता है कि विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। इसी उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिनका लक्ष्य समाज के कमजोर वर्गों को सहायता और संबल देना है ताकि उनके आत्मसम्मान में वृद्धि हो एवं उन्हें गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर मिले।
राज्य सरकार आपके सामाजिक और आर्थिक सशक्तीकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है। हम जानते हैं कि आपको सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर प्रदान करना केवल सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं बल्कि हम सबका नैतिक कर्तव्य भी है। इसी क्रम में यह जानकारी साझा करते हुए मुझे प्रसन्नता हो रही है कि हमारी सरकार ने वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांगजनों को दी जा रही पेंशन की राशि को माह जून, 2025 से 400 रूपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रतिमाह करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है और आज राज्य के सभी पेंशनधारियों को बढ़ी हुई राशि का हस्तांतरण सीधे उनके बैंक खाते में किया जा रहा है। इसका लाभ राज्य के 1 करोड़ 12 लाख से अधिक पेंशनधारियों को होगा।
मैं इस अवसर पर सभी पेंशनधारियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ और आशा करता हूँ कि पेंशन योजना की राशि बढ़ाने के निर्णय से आप सभी के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आयेगा।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में बढी हुई दर से माह अगस्त का माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के द्वारा नालंदा जिला अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को डी०बी०टी० के माध्यम से राशि अंतरित किए गए जो निम्नवत् हैं :-

नालंदा जिलांतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना अंतर्गत 113902 पेंशनधारियों के बीच 125299600 रुपए अंतरित किए गए ।

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना अंतर्गत 188289 पेंशनधारियों के बीच 211860700 रुपए अंतरित किए गए ।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना अंतर्गत 15326 लाभार्थियों के बीच 16931400 रुपए अंतरित किए गए ।

लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत 36920 लाभार्थियों के बीच 40854400 रुपए अंतरित किए गए ।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्त पेंशन योजना अंतर्गत 5612 लाभार्थियों के बीच 6173200 अंतरित किए गए ।

बिहार नि :शक्ता पेंशन योजना अंतर्गत 29019 लाभार्थियों के बीच 32135600 रूपए अंतरित किए गए ।

इस प्रकार जिले भर में कुल 389068 विभिन्न पेंशनधारियों के बीच 433254900 रुपए अंतरित किए गए।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त , सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग ,डीपीओ आईसीडीएस, जीविका परियोजना प्रबंधक सहित संबंधित पदाधिकारी गण एवं महिला /पुरुष पेंशनधारी आदि उपस्थित थे ।