#nalanda: बिहार सेन्ट्रल स्कूल अपने प्रागण मे सर्व पल्ली राधा कृष्णन की जयंती केक काट कर मनाई…..जनिये
बिहार सेन्ट्रल स्कूल अपने प्रागण मे सर्व पल्ली राधा कृष्णन की जयंती केक काट कर मनाई…..
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …
… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
खबरे टीवी : आज बिहार सेन्ट्रल स्कूल, शिक्षा नगर डोइया अपने प्रागण मे सर्व पल्ली राधा कृष्णन की जयंती केक काट कर मनाई इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षको, बच्चो एवं अविभावकों ने मिलकर तैल चित्र पर माल्यार्पण किये और पुष्प चढ़ाये स्कूल के बच्चों ने गुरु और शिष्य की एक से एक झाकियाँ पेश कि और लोगो ने यह शपत लिया कि हम सभी को गुरू के आदेशों का पालन करेंगे तथा उनके बताये हुयें रास्ते पर चलेगें। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री श्याम सुन्दर प्रसाद ने बच्चों का कबीर की उस पंक्ति को दुहराये जिसमें कबीर ने शिष्य के लिए यह कहा है कि “यह तन विष की बेलरी, गुरू अमृत की खान, शीश दिए भी गुरू मिले, तो भी सस्ता जान” अर्थात इस पंक्ति के आधार पर यह कहा गया कि गुरू अमृत की खान है जो शिष्यो के विषरूपी शरीर में अमृत भरता है अर्थात गुण ही गुण भर देते है। इसके उपरांत विद्यालय के शिक्षणगणो ने भी इस कार्यक्रम पर बच्चों को सर्वपल्ली राधा कृष्णा के जिवन पर प्रकाश डाले और गुरु भक्त आरूणी तथा द्रोणाचार्य शिष्य एकलत्य के गुणो का बखान करते हुये उनके जैसा बनने की प्रेरणा दी इस अवसर पर निंरजन सर, कृष्णा, विद्या, रांगनी, सुप्रिया, शम्भु, रेशमा, रणधीर, अमित, गुडडु, शैलेंद्र, ईशा, संगीता शिक्षको ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिक्षक दिवरा के अवसर पर इन बच्चो ने कशीस, सत्य प्रकास, साक्षी, पीहू, अंकुश, अराध्या, आर्यण, आरती, सौम्या, सीष्टि, मनिष, रौशन, ये सव बच्चो ने बढ़ चढ़कर दिख्या लिगा।