राजगीर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत में जन सूराज पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे बिहार बदलाव सभा…

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
@ख़बरें Tv: 14 अगस्त 2025 (नालंदा) 173 राजगीर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सत्यम होटल राजगीर के सभागार में जन सूराज पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे बिहार बदलाव सभा का आयोजन किया गयाl जिसका उद्घाटन पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सह राजगीर विधानसभा क्षेत्र के भावि प्रत्याशी डॉक्टर अमित कुमार पासवान, जिला प्रभारी उपेंद्र कुमार विभूति ,चुनाव अभियान समिति के जिला संयोजक संजीव कुमार सिंह , संजीव केजरीवाल, अभय सिंह ने संयुक्त रूप से की दीप प्रज्वलन कर की l मौके पर उपेंद्र कुमार विभूति ने कहा कि राजगीर की ऐतिहासिकता एवं प्रासंगिकता को संरक्षित रखने के लिए युवा एवं कर्मठ प्रत्याशी की प्रतीक्षा में वर्षों से इस क्षेत्र के लोगों का काफी इंतजार था आज मुझे आशा और विश्वास है कि डॉ अमित कुमार पासवान जो की उच्च शिक्षा प्राप्त की है और समाज के गरीब पिछड़े ,दलित ,शोषित पीड़ितों के हक और अधिकारों के लिए वर्षों से संघर्षरत है उसे पार्टी के द्वारा उम्मीदवार बनाया जाएगाl और राजगीर की जनता बढ़- चढ़कर अपने मत का प्रयोग कर जीताने का काम करेगा l चुनाव अभियान समिति के जिला संयोजक संजीव कुमार सिंह ने कहा कि इस बदलाव सभा से युवाओं के बीच काफी खुशी का माहौल है 35 वर्षों से लालू नीतीश की जंगल राज से मुक्ति को लेकर एक विकल्प के रूप में जन सूराज पार्टी जनता के बीच आई है l उन्होंने कहा कि पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने पहले ही कहा है कि जन सूराज आएगा पांच चीज हो जाएगा जिसका उन्होंने विस्तार से लोगों को बताया l
कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र साब ने की l इस अवसर पर डोमन सिंह, अभय सिंह ,संजीव केजरीवाल, दुर्गा प्रसाद, मुरारी सिंह ,सुनील सिंह, विरमनी पासवान , अभिषेक रंजन कुमार , मनोज कुमार , राजीव सिंह, गांधारी सिंह, चितरंजन सिंह , मनोज कुमार, गौतम कुमार, हिमांशु आर्य तरुण कुमार सहित कई गणमान्य लोगों ने सभा को संबोधित किया ।
