#nawada : भोजपुरी स्टार गुंजन सिंह का शहीद के घर हुआ आगमन, दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि… जानिए
भोजपुरी स्टार गुंजन सिंह का शहीद के घर हुआ आगमन, दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : वारिसलीगंज (नवादा ):-जम्मु कश्मीर के पुंछ के आतंकी हमले में शहीद नवादा जिले के वारिसलीगंज प्रखंड अन्तर्गत नारोमुरार ग्रामीण चंदन कुमार के घर मातमपुर्सी करने वालों का तांता लगा हुआ है। इसी कड़ी में शुक्रवार की देर शाम भोजपुरी सिने स्टार गुंजन सिंह ने पीड़ित पिता तथा भाई से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा कि आपका बेटा, हमलोगों का भाई चंदन की शहादत देश और जिला को गौरवान्वित किया है। हम उनके शहीद को सैल्यूट करने आये हैं।उन्होंने कहा कि बिहार की सरकार को भी उत्तर प्रदेश सरकार की तरह चंदन के गरीब परिवार को 50 लाख का आर्थिक सहायता एवं एक आश्रित को सरकारी नौकरी देनी चाहिए थी…
ताकि देश की रक्षा में तैनात वीर जवानों का मनोबल बढ़े।मौके पर पीड़ित पिता को सहायतार्थ एक लाख रुपये नकद तथा वारिसलीगंज स्थित शहीद चंदन सिंह चौक पर चंदन सिंह की मूर्ति लगाने का सारा खर्च स्वयं वहन करने की घोषणा की।तत्पश्चात वारिसलीगंज पहुंच शहीद के सम्मान में भोजपुरी स्टार गुंजन सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों युवा नगर के पटेल चौक से मुख्य मार्ग होते हुए शहीद चंदन सिंह चौक तक कैंडल मार्च आयोजित कर अपने वीर सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान भारतमाता की जय, वन्दे मातरम, अमर शहीद चंदन सिंह अमर रहे, शहीद चंदन के परिवार को बिहार सरकार मदद करो, हिंदुस्तान जिंदाबाद, दुश्मन देश मुर्दाबाद, आतंकवादी हाय हाय आदि नारे लगाते रहे।
रिपोर्ट : अभय कुमार रंजन