November 24, 2024

ख़बरें टी वी : नालंदा जिले में कई सामाजिक संस्थाओं के द्वारा पेयजल, चाय, नाश्ते के साथ भंडारे का किया गया आयोजन, आने जाने वाले श्रद्धालुओं को नहीं हुई कोई परेशानी… शेयर करें खबरों को

नालंदा जिले में कई सामाजिक संस्थाओं के द्वारा पेयजल, चाय, नाश्ते के साथ भंडारे का किया गया आयोजन, आने जाने वाले श्रद्धालुओं को नहीं हुई कोई परेशानी…

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : डेस्क के साथ शुभम की रिपोर्ट : नालंदा जिले के कई जगहों पर नवरात्र को लेकर कई संगठनों के द्वारा कहीं चाय, कहीं पानी तो कहीं नाश्ते का इंतजाम किया गया, यह कार्य कई संस्थाओं के द्वारा आयोजित किया गया,

 

 

इसी क्रम में छोटी पहाड़ी में मेहता कैटरर्स के लोगों के द्वारा हजारों श्रद्धालु लोगों को या यूं कहें कि आने जाने वाले राहगीरों को मुफ्त में पानी मुहैया कराया गया। इस तरह का आयोजन हर हाल में समाज में एक मिसाल कायम करता है।

 

 

जहां लोगों के अंदर इंसानियत की भावना जागृत होती है, समाज में हर सक्षम व्यक्ति को चाहिए कि वह हर दूसरे आदमी की मदद करें, अगर ऐसा करते हैं तो समाज में कोई भी व्यक्ति अपने आप को असहाय नहीं समझेगा।

 

 

 

Other Important News