October 18, 2024

#nalanda: बीडीओ ने किया बैठक, जीरो डोज इंप्लीटेशन प्लान पर हुई चर्चा…. जानिए

 

 

 

 

 

 

बीडीओ ने किया बैठक, जीरो डोज इंप्लीटेशन प्लान पर हुई चर्चा….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

 

खबरें टी वी: हरनौत (नालंदा) स्थानीय प्रखंड कार्यालय में बीडीओ उज्जवल कांत की अध्यक्षता में जीरो डोज इंप्लीटेशन प्लान (जेडआईपी) को लेकर शुक्रवार को बैठक हुई। पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि बच्चों और महिलाओं के नियमित टीकाकरण के क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जीरो डोज कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।
वहीं विश्व स्वास्थ्यसंगठन (डब्लूएचओ) के ब्लॉक मॉनिटर राजीव रंजन ने बताया कि बैठक में जीरो डोज इंप्लीमेंटेशन प्लान पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने कहा पेंनटा वन से छुटे हुए बच्चों का खोज करना व उसको इम्यूनाइज करना एवं पूर्ण टीकाकरण को शत प्रतिशत का लक्ष्य आदि पर विस्तार से चर्चा हुई।
मौके पर कल्याण विगहा रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ राकेश कुमार ,सीडीपीओ अनिता चौधरी , पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक कृष्ण कुमार मुरारी , एमएंडडी मनोज कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

 

 

 

रिपोर्ट हरिओम कुमार

 

 

 

 

Other Important News