#nalanda: धूम-धाम से मनाई गई बापू की 155 वीं जयंती ‘ गाँधी मात्र एक नाम नहीं बल्कि विचारधारा है… जानिए
स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का समापन समारोह संपन्न
धूम-धाम से मनाई गई बापू की 155 वीं जयंती ‘
गाँधी मात्र एक नाम नहीं बल्कि विचारधारा है – प्राचार्य
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
ख़बरें टी वी: सिलाव, 02 अक्तूबर 2024 , नानंद स्थित सैनिक स्कूल नालंदा में गाँधी जयंती पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ साथ ही विगत 17 सितम्बर से चल रहे ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का समापन हो गया | डॉ० जितेन्द्र कुमार सिंह सिविल सर्जन नालंदा इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे | आज का कार्यक्रम विद्यालय के शैक्षणिक भवन(कलाम ब्लॉक) में मुख्य अतिथि के आगमन के साथ प्रात: 9 :30 बजे प्रारंभ हुआ | मुख्य अतिथि के आगमन पर सैनिक स्कूल नालंदा के प्राचार्य कर्नल भूपेंद्र कुमार ने परम्परागत तरीके से मुख्य अतिथि का स्वागत किया , तत्पश्चात विगत 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा में ‘स्वच्छता ही सेवा’ के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की आख्या प्रस्तुत की गयी | ज्ञात हो कि इस राष्ट्रव्यापी अभियान में सैनिक स्कूल नालंदा के सैन्य छात्र-छात्राओं ,शिक्षकों , प्रशासनिक कर्मियों की सक्रिय भागीदारी रही |
विगत 17 सितम्बर से स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सैनिक स्कूल नालंदा के सैन्य छात्र -छात्राओं ,शिक्षकों एवं कर्मियों द्वारा भी विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गयी, जिसमे स्वछता दौड़, स्वच्छता शपथ के साथ-साथ परिसर में ‘‘एक वृक्ष माँ के नाम ’ कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण एवं नुक्कड़ नाटक, सामान्य कर्मियों के लिए स्वास्थ्य जाँच ,विद्यालय परिसर एवं आस-पास के गांवो की सफाई जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए | मुख्य अतिथि ने इस कार्यक्रम में सराहनीय योगदान के लिए कार्यक्रम के समन्वयक श्री पवन कुमार वर्मा (टी० जी० टी०सा० विज्ञान) सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं तथा कर्मियों को अपने कर-कमलों से सम्मानित कर उपहार प्रदान किया | मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए महात्मा गाँधी द्वारा बताये जीवन मूल्यों को अपनाने के महत्त्व को रेखांकित किया |विशेष रूप से स्वच्छता की उनकी प्रतिबद्धता की वकालत की |
उन्होंने गाँधी जी के इस विश्वास को उद्धृत किया कि “स्वच्छता में इश्वर का वास होता है” व्यक्तियों को व्यक्तिगत एवं सामुदायिक रूप से स्वच्छ वातावरण बनाए रखने पर गर्व करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला | सैनिक स्कूल नालंदा के प्राचार्य कर्नल भूपेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रपिता के द्वारा बताये गए जीवन मूल्य भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए उपयोगी है गाँधी एक व्यक्ति नहीं बरन एक विचारधारा है | हम अपने राष्ट्रपिता के जीवन के एक-एक पहलू को अपने जीवन में अपनाकर अपना जीवन सफल एवं सार्थक कर सकते हैं | उन्होंने सैन्य छात्र-छात्राओं को यह सन्देश दिया कि जीवन में आप जो भी काम करें आम आदमी का हित उसके केंद्र में होना चाहिए | उन्होंने कहा बाहरी स्वच्छता के साथ-साथ चरित्र और मन की स्वच्छता भी जरुरी है |छात्रों में प्रतिस्पर्धा से ज्यादा सहयोग की भावना होनी चाहिए | देश आज जो कुछ भी दे रहा है उसे आपको लौटना होगा |
इस अवसर पर सैनिक स्कूल नालंदा के प्रशासनिक अधिकारी ले० कर्नल अमित कुमार, उपप्राचार्य विंग कमांडर जे एस उज्वल सहित सभी छात्र-छात्राएँ, शिक्षक, प्रशासनिक कर्मी एवं सामान्य कर्मी उपस्थित रहे |