BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

#nalanda: जिले के सभी निजी, सरकारी विद्यालयों में सभी कक्षाओं के लिए समय सीमा में शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध…जानिए

 

 

 

 

 

 जिले के सभी निजी, सरकारी विद्यालयों में सभी कक्षाओं के लिए समय सीमा में शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध…

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

#ख़बरें टी वी: जिले में अधिक ठंड तथा विशेष रूप से सुबह और शाम के समय कम तापमान की स्थिति है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है।

अतः मैं श्रीकान्त कुण्डलीक खाण्डेकर, जिला दंडाधिकारी, नालन्दा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत जिले के सभी निजी / सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर पूर्वाहन 10:00 बजे से पहले एवं अपराह्न 03:00 बजे के पश्चात् प्रतिबंध लगाता हूँ। विद्यालय प्रबंधन को एतद् द्वारा निदेश दिया जाता है कि वे उल्लिखित आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को पुननिर्धारित करेंगे। प्री-बोर्ड/बोर्ड की परीक्षा हेतु संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं / परीक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा।

उपर्युक्त आदेश नालन्दा जिले में दिनांक 05.01.2025 से लागू होगा एवं दिनांक 08.01.2025 तक प्रभावी रहेगा।