October 18, 2024

#nalanda: स्कूल में मनाया गया बैगलेस शनिवार, वर्ग 4 से 7 तक के छात्रों ने कागज़ के विभिन्न डिजाइनों के तीरंगें बनाए….. जानिए

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

स्कूल में मनाया गया बैगलेस शनिवार, वर्ग 4 से 7 तक के छात्रों ने कागज़ के विभिन्न डिजाइनों के तीरंगें बनाए…..

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी: हरनौत (नालंदा) स्थानीय प्रखंड के मवि अमरपुरी में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार बैगलेस शनिवार कार्यक्रम के तहत छात्रों ने आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर कागज का उपयोग करते हुए कलात्मकता का परिचय दिया।

 

 

इस दौरान वर्ग 4 से 7 तक के छात्रों ने कागज़ के विभिन्न डिजाइनों के तीरंगें बनाकर अपनी योग्यता एवं क्षमता के आधार पर कलात्मक व ज्ञानवर्धक गतिविधियों में अनूठा प्रदर्शन किया।
विद्यालय की प्रधानाध्यापक विजय कुमार ने कहा कि बैग लेस डे का उद्देश्य छात्राओं को उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन करने….

 

 

सृजनात्मकता विकसित करने व कल्पनाशीलता का विकास करने का अवसर प्रदान करना है।
मौके पर सुहानी सिंह , नवनीत कुमार , उषा क , रिंकू , हिमांशु , प्रिशं सहित अन्य शिक्षक व छात्रगण मौजूद थे।

 

 

 

रिपोर्ट हरिओम कुमार