• Sun. Dec 7th, 2025

#bihar : बचपन प्ले स्कूल का ‘फ़र्स्ट डे एट स्कूल’ कार्यक्रम, बच्चों का पारंपरिक तरीके से किया स्वागत…

Bykhabretv-raj

Nov 19, 2025

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

बचपन प्ले स्कूल का ‘फ़र्स्ट डे एट स्कूल’ कार्यक्रम, बच्चों का पारंपरिक तरीके से किया स्वागत…

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

स्थानीय बचपन प्ले स्कूल में आज नए दाख़िला प्राप्त बच्चों का फर्स्ट डे एट स्कूल हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह विद्यालय पहुंचने पर बच्चों और उनके अभिभावकों का पारंपरिक तरीके से तिलक और अक्षत लगाकर स्वागत किया गया। इसके बाद पेरेंट्स और बच्चों को स्कूल का विस्तृत टूर कराया गया, जिसमें कक्षाओं, एक्टिविटी एरिया और विशेष लर्निंग स्पेसेज़ से परिचय करवाया गया।

स्कूल में बच्चों के लिए विभिन्न रोचक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें फाइन मोटर स्किल्स, करिकुलम आधारित खेल, रंग तथा आकार पहचान जैसी आकर्षक लर्निंग एक्टिविटीज़ शामिल रहीं।

 

 

पेरेंट्स ने बचपन प्ले स्कूल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह का स्वागत नए बच्चों के लिए स्कूल का पहला अनुभव सहज और सकारात्मक बनाता है।

स्कूल के डायरेक्टर भरत कश्यप ने कहा, “बचपन के शुरुआती वर्ष सीखने की सबसे महत्वपूर्ण अवस्था होते हैं। हमारा स्प्राउट्स करिकुलम इसी सोच पर आधारित है, जो बच्चों को स्वाभाविक रूप से सीखने, खोजने और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का अवसर देता है।”बच्चे फूल की तरह कोमल,हीरे की तरह निर्मल और शीशे की तरह पारदर्शी होते हैं।

कार्यक्रम के दौरान स्कूल ने अपने स्प्राउट् करिकुलम के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।

 

 

बताया गया कि यह करिकुलम एन.ई.पी. 2020 और एन.सी.एफ. – एफ.एस. 2022 के अनुरूप है तथा बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए पंचकोश सिद्धांत, शारीरिक स्तर, ऊर्जा स्तर, मानसिक स्तर, बौद्धिक स्तर और आनंदमयी स्तर पर आधारित है। करिकुलम का उद्देश्य बच्चों को खेल-आधारित, अनुभवात्मक और कौशल केंद्रित शिक्षा के जरिये मजबूत नींव प्रदान करना है” क्योंकि बचपन सिर्फ एक बार आता है।” “

कार्यक्रम का समापन बच्चों और पेरेंट्स के मुस्कुराते चेहरों के साथ हुआ, जिसने नए सत्र की शुरुआत को यादगार बना दिया।