• Sun. Dec 7th, 2025

@बिहार: नालंदा से अब रोज खुलेगी अहमदाबाद तक के लिए अजीमाबाद एक्सप्रेस ट्रेन -सांसद कौशलेंद्र

Bykhabretv-raj

Jun 17, 2025

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

नालंदा से अब रोज खुलेगी अहमदाबाद तक के लिए अजीमाबाद एक्सप्रेस ट्रेन-सांसद कौशलेंद्र

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

@ख़बरें टी वी: अब नालंदा के राजगीर से अजीमाबाद एक्सप्रेस जो अहमदाबाद तक जाती है उसका आरक्षित टिकट राजगीर, बिहार शरीफ, नालंदा आदि स्टेशनों से भी मिलेगा। रेलवे बोर्ड द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।इससे नालंदा के कपड़ा, टाइल्स -मार्बल हीरा एवं अन्य व्यवसाय से जुड़े लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। इस बात की जानकारी देते हुए संवाददाताओं को नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि नालंदा के व्यवसाईयों की मांग बहुत पहले से गुजरात के अहमदाबाद या सूरत के लिए राजगीर से डायरेक्ट ट्रेन चलाने की मांग हो रहा था। इसके बाद सांसद नालंदा ने केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर इस विषय से अवगत कराया। जिस पर माननीय मंत्री ने इस पर तुरंत आदेश जारी करते हुए अजीमाबाद एक्सप्रेस को राजगीर से चलाने का आदेश दिया। सांसद श्री कुमार ने बताया कि राजगीर नालंदा आने वाले जैन बौद्ध धर्म को मानने वाले सालाना बहुत सारे पर्यटक का आगमन पर्यटन क्षेत्र में होता है जिससे यहां के व्यवसाय में वृद्धि होती है और लोगों को रोजगार के अवसर सृजित होते हैं। सांसद श्री कुमार ने बताया कि सोहसराय कपड़ा मार्केट के हजारों व्यवसाय आए दिन गुजरात के विभिन्न शहरों में जाते हैं टाइल्स मार्बल के दुकानदार की संख्या भी जिले में बढ़ी है उनका भी कारोबार गुजरात से होता है हीरे एवं सोने के व्यापारी भी अहमदाबाद गुजरात जाते हैं इन्हीं सब को देखते हुए यह ट्रेन बहुत उपयोगी साबित होगा। संसद के इस कदम के बाद सोहसराय थोक कपड़ा व्यवसाय संघ के अध्यक्ष जदयू नेता प्रदुमन कुमार की अध्यक्षता में व्यवसाय लोग मिलकर संसद को अपनी ओर से आभार व्यक्त किये। तथा के संघर्षों ने भी सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार को साधुवाद कहा। टाइल्स मार्बल व्यवसाय भी अपनी ओर से इस काम के लिए सांसद नालंदा के जनता सहित हजारों लोग ने अपनी ओर से सांसद महोदय को शुभकामना दिये।