December 5, 2024

#bihar : फिजियो आर्ट वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आशादीप मैटरनिटी क्लीनिक में एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम.. जानिए

 

 

 

 

 

 

 

फिजियो आर्ट वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आशादीप मैटरनिटी क्लीनिक में एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम..

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी: फिजियो आर्ट वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा 30 नवंबर 2024 दिन शनिवार को बेली रोड स्थित आशादीप मैटरनिटी क्लीनिक में एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम किए गए। एड्स जैसी गंभीर समस्या से पीड़ित व्यक्ति के साथ सामाजिक तौर पर किए जाने वाले दुर्व्यवहार को रोकने और उनकी मानसिक पीड़ा को कम करने हेतु मनोविज्ञान चिकित्सक डॉ बिंदा सिंह ने महत्वपूर्ण तथ्य साझा किए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के डायरेक्टर डॉ आलोक जी ने जागरूक करते हुए कहा कि देश के युवा को इसके लिए कदम उठाने होंगे।

 

 

कार्यक्रम में शामिल हुई वैद्य शालिनी झा ने बीमारी से बचाव हेतु अपनी दिनचर्या में जरूरी बदलाव लाने को निर्देश दीया। आशादीप मैटरनिटी संस्थान की डायरेक्टर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सोनाली गुप्ता ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को देखते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के बीमारियों के प्रति फैले हुए अफवाह से सतर्क रहे , समस्या होने पर नजदीकी डॉकटर की सलाह ले। मंच संचालन में फिजियो आर्ट वेलफेयर फाउंडेशन के डायरेक्टर ऋतिक मिश्रा सह को फाउंडर निधि कुमारी ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में रजिया, डॉ जेबा अफरोज , आज़ैफा बिन परवेज की अहम भूमिका रही।

 

 

 

 

 

Other Important News