October 19, 2024

#bihar patna : लेट्स इंस्पायर बिहार के अंतर्गत गतिमान हेल्थ इस वेल्थ अध्याय द्वारा विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जागरुकता…जानिए

 

 

 

 

 

 

 

 

लेट्स इंस्पायर बिहार के अंतर्गत गतिमान हेल्थ इस वेल्थ अध्याय द्वारा विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जागरुकता…..

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598381 : लेट्स इंस्पायर बिहार के अंतर्गत गतिमान हेल्थ इस वेल्थ अध्याय द्वारा विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर गाय घाट स्थित S R FIRST CARE CLINIC के कैंपस में कैंसर के प्रति जागरुकता प्रदान करने हेतु कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम की एक पहल की गई , जिसमे 80 से ज्यादा युवा , कुछ एडल्ट लोग मौजूद थे। S R FIRST CARE CLINIC के डायरेक्टर मिस्टर रवि रॉय बिहार के चर्चित सीनियर आईपीएस अधिकारी श्री विकास वैभव सर की मुहिम से प्रेरित हो कर अपने प्रांगण में इस कार्यक्रम को आयोजित करने का सफल प्रयास किया ।
डॉ राकेश कुमार पाल ( ऑर्थोपेडिक सर्जन, एनएमसीएच ,SKMCH सीनियर रेजिडेंट ) , डॉ शबनम नाज ( pre natal and post natal care specialist ) , डॉ विशाल प्रकाश ( एनएमसीएच , MD, Path) ने मिलकर कैंसर जागरूकता पर बात की दिनचर्या को बेहतर करने के मूल मंत्र बताए और युवा को खैनी , ड्रग्स , शराब, पान पराग आदि जैसी बुरी आदतों से दूर रहने हेतु प्रेरित किया। हेल्थ इस वेल्थ अध्याय की फाउंडर निधि कुमारी और उनकी पूरी टीम लगातार प्रयासरत है की समाज को बेहतर दिशा दिया जाए , सुखी समृद्ध , निरोग समाज का निर्माण किया जाए। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम को सनी कुमार , आशुतोष रॉय , दानिश आलम, राजा कुमार , प्रवीण कुमार , विकास कुमार , गौतम कुमार , पल्लवी सिंह आदि लोगो ने मिलकर सफल बनाया।

 

 

 

Other Important News