November 24, 2024

#Nalanda : महंथ कॉलेज में चला ड्रग्स के ख़िलाफ़ जागरुकता अभियान…..जानिए

 

 

 

 

 

 

 

 

महंथ कॉलेज में चला ड्रग्स के ख़िलाफ़ जागरुकता अभियान , डॉ. मानव ने फूंका नशा के विरूद्ध बिगुल….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : हिलसा।स्थानीय महंथ विद्यानंद महाविद्यालय में शनिवार को नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में शिक्षक, कर्मचारियों और उपस्थित छात्र-छात्राओं के बीच नशा के खिलाफ शपथ भी दिलाई गयी । कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि गुटखा छोड़ो आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार मानव,प्राचार्य डॉ राजवल्लभ प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया।अपने संबोधन में प्राचार्य डा. राजवल्लभ प्रसाद ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है, युवाओं,विद्यार्थियों को इसके खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए आगे आने की जरूरत है।मुख्य अतिथि डॉ0 कुमार मानव ने अपने संबोधन में कहा कि आज के युवा नशे को फैशन के रूप में अपना रहे।गुटखा,पान,बीड़ी,सिगरेट, शराब,कोकीन,ब्राउन शुगर और अन्य तम्बाकू उत्त्पाद ये न जाने नशे के कितने रूप हैं जो हमारे सेहत,समाज और राष्ट्र के दुश्मन हैं।बिहार सरकार ने शराबबंदी लागू करके एक सराहनीय कार्य किया लेकिन आज भी शराब माफिया अपने कारनामों से वाज नहीं आ रहा।

 

 

विद्यार्थियों को अपने ग्रामीण क्षेत्रों में इस ओर जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है।वे नशे करने वाले लोगों के संगत व दोस्ती से परहेज करें।कार्यक्रम में प्रो0 अरविंद कुमार एवं महाविद्यालय के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ0 राजीव नयन सिंह ने भी नशा के खिलाफ अपनी बात रखी।कार्यक्रम में प्राचार्य द्वारा कॉलेज में अध्ययन-अध्यापन और सांस्कृतिक कार्यक्रम के वेहतर संयोजन के लिए उन्हें डॉ मानव और अन्य वक्ताओं ने उनकी सराहना की।शपथ के बाद एक रैली भी निकाली गई जिसमें विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति पर ज्वलंत नारे भी लगाए। इस अवसर पर प्रो. प्रो. नवलेश प्रसाद, प्रो. अम्बिका शरण सिंह, प्रो. सत्येंद्र कुमार सिंह, प्रो. नसीरुद्दीन, नरेंद्र कुमार, प्रो. गीता कुमारी, प्रो. अखिलेश प्रसाद, राजेश कुमार, बच्चू प्रसाद,सहदेव प्रसाद, रामरत्न प्रसाद, किशोर, सुरेंद्र, विजय, सन्तोष कुमार, सुरेश प्रसाद व अन्य कई उपस्थित रहे।

 

 

 

Other Important News