October 18, 2024

#nalanda : दर्जनों वैसे विद्यार्थियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया जिन्होंने…. जानिए

दर्जनों वैसे विद्यार्थियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया जिन्होंने ….

शत प्रतिशत उपस्थिति वाले मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित…

प्रतिभा को सम्मान देने से बढ़ता है हौसला 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : हिलसा ( नालंदा ) प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय टाँड पर के प्रांगण में बुधवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर दर्जनों वैसे विद्यार्थियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया जिन्होंने स्कूल में आयोजित कार्यक्रमों में बेहतर स्थान हासिल किए थे साथ ही हर दिन दिसम्बर माह में विद्यालय में उपस्थित रहे . इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने सभी अनुशासित एवं मेधावी छात्र छात्राओं की हौसला आफ़जाई करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की . विद्यालय के एचएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि अनुशासन एवं उपस्थिति में अव्वल स्थान लाने वालों को पुरस्कार के रूप में पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित किया जा रहा है . इस अवसर पर समाजसेवी डा. मानव ने कहा कि आज के युवा ही कल के भविष्य हैं . अगर छात्र जीवन से ही इनके अंदर प्रतियोगिता के साथ साथ सामाजिक सोंच पैदा किया जाए तो यही विद्यार्थी आने वाले समय में देश का नाम पूरी दुनिया में रौशन करेंगे . वक्ताओं ने कहा कि विद्यालय में शुरूआत से ही विद्यार्थियों के
अंदर सामान्य ज्ञान एवं अन्य समसामयिक विषय की महत्ता के साथ सामाजिक सोंच के प्रति जो चेतना पैदा करने का कार्य किया जा रहा है वह सचमुच अनुकरणीय और काविले तारीफ़ है . उक्त समारोह में वक्ताओं ने सभी प्रतिभागियों की हौसला आफ़जाई करते हुए इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया .

 

 

 

Other Important News