• Wed. Dec 17th, 2025

#bihar: कार्यकर्ता आभार सम्मेलन में विधायक डा सुनील कुमार ने समस्त एन डी ए कार्यकर्ताओं का जताया आभार..

Bykhabretv-raj

Dec 14, 2025

 

 

 

 

 

 कार्यकर्ता आभार सम्मेलन में विधायक डा सुनील कुमार ने विधानसभा अंतर्गत समस्त एन डी ए कार्यकर्ताओं का जताया आभार, कहा कार्यकर्ता ही जीत के असली हकदार जितना भी धन्यवाद करूं होगा कम….

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें Tv: आज बिहार शरीफ के सोहसराय स्थित किसान कोल्ड स्टोरेज में बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र से लगातार छठी बार जीत हासिल करने के उपरांत पूर्व मंत्री,विधायक डॉ सुनील कुमार ने अपने विधानसभा क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ताओं के सम्मान में कार्यकर्ता आभार सम्मेलन सह भोज कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें बड़ी संख्या में शहर के नामी गिरामी हस्तियों के साथ साथ कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला प्रवक्ता अमरकांत भारती के द्वारा किया गया । कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक डा सुनील कुमार ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम के कारण मैं आज लगातार छठी बार जीतकर एक सेवक के रूप में खड़ा हूं। आप सभी कार्यकर्ता ही हमारे जीत के असल हकदार हैं। आपका मैं जितना भी धन्यवाद करूं वह कम ही होगा। भारतीय जनता पार्टी में प्रत्येक कार्यकर्ता का सम्मान होता है। अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को दूर करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि अपने अपने मुहल्ले,गांवों की समस्याओं को लिखित रूप में मुझे लाकर दें, मैं उन सभी समस्याओं को दूर करने का प्रयास अवश्य करूंगा। आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के तीव्र विकास के लिए देश का खजाना खोल रखा है। पी एम मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पूरा जोर अगले पांच वर्षों में बिहार को इंडस्ट्रीज का हब बनाने पर है, आने वाले समय में बिहार के लोगों को काम ढूंढने के लिए दूसरे राज्यों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, बिहार के लोगों को बिहार में ही रोजगार मिलेगा।
इस अवसर पर प्रख्यात चिकित्सक डा सुजीत कुमार, नालंदा जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार, डा संध्या सिन्हा, प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डा अरविंद कुमार, डा चन्द्रेश्वर प्रसाद, दीनानाथ प्रसाद, डा सुनील कुमार, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश्वर प्रसाद सिंह, लोजपा जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र मुकुट, पूर्व उपमेयर शंकर कुमार, राजेश कुशवाहा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार, अरविंद पटेल, डा अशुतोष कुमार, नीरज कुमार डब्ल्यू, तेजस्विता राधा, जिला महामंत्री शिवरतन प्रसाद, जिला मंत्री अमरेश कुमार, प्रवीण सिंह, रंजू कुमारी, कार्यालय मंत्री गोपाल कुमार, सोनू कुमार हिंदू, आई टी सेल संयोजक अमित शान, प्रवीला देवी, जदयू नगर अध्यक्ष गुलरेज अंसारी, जदयू प्रवक्ता भवानी सिंह, रिशु कुमार, लोजपा नगर अध्यक्ष, भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप कुमार, धनंजय कुमार, शशिकला सिन्हा, अविनाश कुमार, बिट्टू कुमार सिंह, संजीव कुमार, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विकास कुमार, धीरज पाठक, भेषनाथ प्रसाद ,संजीव कुमार सन्नी, इन्दु कुशवाहा, डा रेणु सिंह, शिल्पी कुमारी, रेशमा भारती, राजवीर सिंह, राजेश सिंह सिसोदिया, निराला कुमार ,आजाद कुमार, सुरेन्द्र शर्मा, शिवम् भारती, गोपाल चौरसिया सहित बड़ी संख्या में एन डी ए कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।