December 6, 2024

खबरें टी वी – नालंदा जिला के मुख्यालय बिहार शरीफ के हॉस्पिटल चौराहे पर कांग्रेसी नेताओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर लड्डू बांटे, आगामी आने वाला होली पर्व महंगाई के साथ गुजारेगे…….

नालंदा जिला के मुख्यालय बिहार शरीफ के हॉस्पिटल चौराहे पर कांग्रेसी नेताओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर लड्डू बांटे, आगामी आने वाला होली पर्व महंगाई के साथ गुजारेगे…….

नालंदा जिला कांग्रेस पार्टी की ओर से आज बिहारशरीफ के अस्पताल चौराहे पर बढ़ती महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी को लेकर लोगों के बीच लड्डू बांटे गए।


आज हर दिन हर सप्ताह और हर महीने पेट्रोलियम से लेकर खाद्य पदार्थ के बढ़ते महंगाई दर को देखते हुए सत्ता पक्ष के सरकार के विपक्ष में आज कांग्रेसी नेताओं ने बिहारशरीफ के अस्पताल चौराहे पर आते जाते राहगीरों के बीच लड्डू बांटे

साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाला होली का पर्व या आम दिन मे जो महंगाई की रफ्तार रही है और घर के खाने के सामान से लेकर पेट्रोलियम पदार्थों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर इस तरह का एक समाज और शहर में मैसेज देना चाहा।

मौके पर दिलीप कुमार, जिला अध्यक्ष, कांग्रेस आई, 
 मो महताब आलम, नेता कांग्रेस आई, मुन्ना पांडे सहित कई नेता गन मौजूद थे।