BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

#nalanda: डी एम नालंदा के निदेशानुसार वरीय पदाधिकारियों द्वारा संबंधित प्रखंड कार्यालयों का निरीक्षण…जानिए

 

 

 

 

 

 

 

 

डी एम नालंदा के निदेशानुसार वरीय पदाधिकारियों द्वारा संबंधित प्रखंड कार्यालयों का निरीक्षण…

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी बी : श्री शशांक शुभंकर ,जिलाधिकारी, नालंदा के निदेशानुसार वरीय पदाधिकारियों द्वारा संबंधित प्रखंड कार्यालयों का निरीक्षण किया जाना है ।
इसी परिपेक्ष्य में आज दिनांक 5 फरवरी 2025 को श्री श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर , उप विकास आयुक्त ,नालंदा द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान रहुई प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया ।

प्रखंड कार्यालय निरीक्षण के क्रम में सभी पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित पाए गए ।

सीडीपीओ कार्यालय निरीक्षण के क्रम में 7 महिला पर्यवेक्षिका अनुपस्थित पाई गई ।

अनुपस्थित महिला पर्यवेक्षिका से स्पष्टीकरण के साथ उन्होने वेतन पर भी रोक लगाई है ।

जिलाधिकारी महोदय के निदेशानुसार प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी एवं कर्मीगण का बायोमेट्रिक उपस्थिति हर हाल में दर्ज किया जाना है।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ एवं सहायक समाहर्ता आदि उपस्थित थे ।