November 23, 2024

#bihar : बिहार पटना के निदेशानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी, नालंदा द्वारा आदेश जारी किया…जानिए

 

 

 

बिहार पटना के निदेशानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी, नालंदा द्वारा आदेश जारी किया

आवश्यक सूचना

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

….आप अपना चुनाव में बहुमूल्य वोट जरूर दे….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) शिक्षा विभाग, बिहार पटना के निदेशानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी, नालंदा द्वारा आदेश जारी किया गया है ।

ग्रीष्मावकाश के बाद गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े को ध्यान में रखते हुए दिनांक 16.05.2024 से 30.06. 2024 तक सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों (संस्कृत विद्यालय सहित) में शिक्षण कार्य प्रातःकालीन पाली में पूर्वाह्न 06.00 बजे से मध्याह्न 12.00 बजे तक संचालित करने का आदेश दिया गया है।

इस अवधि में 10.00 बजे पूर्वाह्न से 10.30 बजे तक बच्चों को मध्याह्न भोजन दिया जाएगा। 12.00 बजे मध्याह्न तक शिक्षक शैक्षणिक कार्य समाप्त होने के बाद विद्यालय के कमजोर बच्चों को मिशन दक्ष के तर्ज पर…..

 

 

विशेष कक्षाओं का संचालन करेंगें एवं उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य कार्य यथा-गृह कार्य, कॉपियों की जाँच / साप्ताहिक मूल्यांकन की कॉपियों की जॉच / मासिक मूल्यांकन की कॉपियों की जाँच एवं पाठ टीका का निर्माण करेंगे।

सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक इस दौरान उपरोक्त कार्यों के अतिरिक्त छात्रों का नामांकन एवं अन्य प्रशासनिक कार्य भी करेंगे। विद्यालय के सभी शिक्षक / शिक्षकेतर कर्मी अपराह्न 01.30 बजे विद्यालय से प्रस्थान करेंगे।

अतः सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निदेश दिया जाता है कि उपरोक्त निदेशों का अक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही बच्चों की 90 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराएँगें।

Other Important News