#Nalanda : बिहार की संस्कृति और विरासत को अपनी कला के माध्यम से विश्व पटल पर प्रस्तुत कर लौटे कलाकार …जानिए
बिहार की संस्कृति और विरासत को अपनी कला के माध्यम से विश्व पटल पर प्रस्तुत कर लौटे कलाकार ….
ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज “
हमलोगो का न्यूज प्लेटफॉर्म…
हिंदी डिजिटल पेज…
https://khabretvnews.com
अंग्रेजी डिजिटल पेज
http://khabretv.blogspot.com
यूट्यूब प्ले पेज…
https://youtube.com/@khabretv3716?si=200OHoAu0pPI87G2
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : हेरिटेज फेस्टिवल 2023 का सात दिवसीय आयोजन युवा विकाश केंद्र त्रिपुरा के द्वारा किया गया । 23 नवंबर से 29 नवंबर तक इस फेस्टिवल में इंडोनेशिया,भूटान, नेपाल, बांग्लादेश एवं भारत के 25 राज्यों के युवा प्रतिनिधि शामिल हुए । इस फेस्टिवल में बिहार राज्य की ओर से सृजन के युवा कलाकारों ने बिहार राज्य की सम्पूर्ण संस्कृति और विरासत को अपने कला के माध्यम से प्रस्तुत किया ।
युवा कलाकारों ने भगवान बुद्ध,महावीर कि सत्य और अहिंसा के संदेशों को दिया वही चंद्रगुप्त, चाणक्य, राजकमल और वीर कुंवर सिंह की वीर गाथा को तथा भिखारी ठाकुर,महेंद्र मिश्र के गीत पूर्वी के साथ-साथ बिहार के पवित्र छठ पर्व को अपनी मनमोहक अंदाज में प्रस्तुति कर बिहार की लोक संस्कृति को विश्व पटल पर रखा और सभी का मन मोह लिया । बिहार टीम की ओर से सृजन के अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह उर्फ भैया अजीत, वरिष्ठ समाजसेवी चंद्र उदय कुमार, रोहित कुमार, आदित्य कुमार, प्रेमकुमार, रामसेवक, राहुल, रोशन, विकास विवेक, निशा कुमारी, कृपा कुमारी, कुमारी नंदिनी, अंजली कुमारी कलाकारों के रूप में सराहनीय भूमिका रही ।
सातवां एवं अंतिम दिन भारत और बांग्लादेश के बॉर्डर पर सभी युवाओं ने शांति सद्भावना एवं भाईचारा का संदेश दिया, आए हम बिहार से नफरत को मिटाने प्यार से l सृजन संस्था के महासचिव पृथ्वीराज ने कहा कि हम सृजन की युवा कलाकारों को धन्यवाद देते हैं की बिहार कि विरासत और संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं ।
हेरिटेज फेस्टिवल 2023 मे बिहार की संस्कृति एवं विरासत को प्रस्तुत करके लौटे कलाकारों को नालंदा के वरिष्ठ समाज सेवी डॉ अमित कुमार पासवान, सृजन के महासचिव पृथ्वीराज, कला मंच के संयोजक अरविंद कुमार, संत जेवियर’एस इंग्लिश स्कूल के प्रधानाचार्य अर्जुन प्रसाद, समाजसेवी नलिन मौर्य, लाल बहादुर प्रसाद, शिक्षक पंकज कुमार, गोपाल भदानी अमन कुमार, पंकज कुमार, मधु रानी मधु रानी, ज्योति कुमारी, दिनेश कुमार आदि ने नालंदा स्टेशन पर भव्य स्वागत कियाl