संत जान्स पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव का हुआ आयोजन…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: वारिसलीगंज , नवादा:-वारिसलीगंज बाजार स्थित संत जान्स पब्लिक स्कूल में सोमवार को वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया।जिसमें बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार का खेल प्रतियोगिता आयोजित कराई गई।खेल महोत्सव में प्रथम से लेकर 10 वीं कक्षा के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वारिसलीगंज थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने अन्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।कार्यक्रम में शामिल खेल कबड्डी,खो-खो,फुटबाल,क्रिकेट,वालीवाल,फिलिंग द बाटल,स्नैचिंग द कैप, लौंग जंप,हाई जंप,टाफी रेस,नीडल रेस आदि खेल करवाया गया।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक विपिन कुमार,प्राचार्य संतोष कुमार,निदेशक मंडल के सदस्य सुनील कुमार,मोती कुमार,उमेश प्रसाद एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं के नेतृत्व में आयोजित खेल प्रतियोगिता में काजल,प्रज्ञा,सुमन,सोनम,प्रिया,राजनंदनी,प्रिंस कुमार,शुभम कुमार सहित 843 प्रतिभागियों ने भाग लिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक संजय कुमार,गुलशन कुमार,आकाश राज गजाला परवीन, मुकेश कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्राचार्य ने बताया कि प्रतियोगिता में सफल सभी विद्यार्थियों को कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कृत किया जाएगा।
रिपोर्ट: अभय कुमार रंजन