सैनिक स्कूल नालंदा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ…

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें Tv: सिलाव, दिनांक 27 नवंबर 2025, नानंद स्थित सैनिक स्कूल नालंदा में आज से पाँच दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ | इस अवसर पर कर्नल भूपेन्द्र कुमार, प्राचार्य सैनिक स्कूल नालंदा मुख्य अतिथि रहे| प्रतियोगिता का उदघाटन समारोह विद्यालय परिसर स्थित शिवो मेवालाल स्टेडियम में मुख्य अतिथि के आगमन के साथ अपराह्न 3:00 बजे हुआ | मुख्य अतिथि के आगमन पर विद्यालय के चार सदनों क्रमश: अशोक, अजातशत्रु ,महावीर, सिद्धार्थ सदन के प्रतिभागी सैन्य छात्र-छात्राओं एवं स्कूल बैंड टीम ने आकर्षक मार्च-पास्ट की प्रस्तुति की इस अवसर पर कराटे डिस्प्ले के दौरान इनके अनुशासन ने मुख्य अतिथि सहित अन्य दर्शकों को मन्त्र-मुग्ध कर दिया |
सैनिक स्कूल नालंदा में अध्ययनरत सैन्य छात्र- छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए पठन – पाठन के साथ विभिन्न प्रकार की पाठ्य-सहगामी एवं अतिरिक्त क्रिया-कलापों का आयोजन किया जाता है | वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता उनमे से एक प्रमुख क्रिया-कलाप है | वार्षिक खेल-कूद में अधिकतम छात्र-छात्राओं को भाग लेने का अवसर प्राप्त हो इसके इसके लिए यह तीन अर्थात वरिष्ठ, कनिष्ठ एवं बालिका वर्ग में विभाजित की गयी है | कनिष्ठ वर्ग में कक्षा सातवीं से कक्षा नौवीं तथा वरिष्ठ वर्ग में कक्षा दसवीं से बारहवीं बालिका वर्ग में कक्षा सातवीं से कक्षा दसवीं के छात्र-छात्रा भाग लेते हैं | अपने सदन को चैम्पियन बनाने के लिए ये छात्र-छात्रा प्रतिद्वंदी खिलाडियों को कड़ी टक्कर देते हैं |

इस अवसर पर कर्नल भूपेन्द्र कुमार ने इस पाँच दिवसीय एथेलेटिक मीट के शुभारम्भ की औपचारिक घोषणा करते हुए अपने संबोधन में सभी प्रतिभागी छात्र–छात्राओं को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया | मुख्य अतिथि ने कहा कि व्यक्तित्व विकास में खेल-कूद का अहम् योगदान है | इससे छात्र-छात्राओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं टीम भावना से काम करने के गुणों का विकास होता है |
ज्ञात हो कि पाँच दिवसीय इस खेल-कूद प्रतियोगिता में ट्रैक एवं फिल्ड के कई खेलों जैसे 100 मी० ,200 मी०,400 मी०,1500 मी० 5 कि० मी० दौड़ के साथ रिले रेस, बाधा दौड़ एवं लम्बी कूद, ऊँची कूद सहित घुड़सवारी से सम्बंधित पोल बेन्डिंग, बकेट – बाल, बाल एंड स्टिक जैसी अनेक स्पर्धाओं का आयोजन किया जायेगा | इसका समापन 01 दिसम्बर को होगा |
इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी ले० कर्नल अमित कुमार त्यागी, शिक्षक , छात्र –छात्राए एवं सभी कर्मी उपस्थित रहे |
आज की प्रतियोगिता का परिणाम –
प्रतियोगिता
बरिष्ठ वर्ग (बालक)
कनिष्ठ वर्ग (बालक)
200 मी.
(बालक)
ईशा राज-प्रथम
धीरज कुमार-द्वितीय
धीरज कुमार-प्रथम
पवन कुमार- द्वितीय
100 मी
.(बालिका)
अंशिका – प्रथम
नव्याश्री – द्वितीय
————————
100मी.अतिकनिष्ठ
(बालक)
कृष्ण कन्हैया – प्रथम
धीरज कुमार – द्वितीय
———————–
100मी.अतिकनिष्ठ
(बालिका)
परी यादव – प्रथम
वर्षा कुमारी – द्वितीय
