October 19, 2024

खबरें टी वी : अंजुमन मुफीद उल् इस्लाम नालंदा तमाम ब्रादेरान मिलत से गुज़ारिश करती है की कुर्बानी नुमाइश के लिए नहीं बल्कि अल्लाह का हुक्म और…… जानिए पूरी खबर

अंजुमन मुफीद उल् इस्लाम नालंदा तमाम ब्रादेरान मिलत से गुज़ारिश करती है की कुर्बानी नुमाइश के लिए नहीं बल्कि अल्लाह का हुक्म और रसूल की सुन्नत समझ कर मनाएं……

 

 

 

खबरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो रिपोर्ट : अंजुमन से जुड़े रहें और इसी तरह अंजुमन की मदद करते रहें. कुर्बानी के मौके पर कुछ बातों का विशेष ध्यान देने की कोशिश करेंगे.

 

1…कुर्बानी का खून नाला मे ना बहाएं बल्के इसे जमा कर किसी घड़े में दफन कर दे.
2…कान. दुम. हड्डी और दूसरे चीज़ को बाहर ना फेंके. आवारा कुत्ते. बिल्ली उसे उठा कर दूसरी जगहों पर ले कर चला जाता है. और परेशानी का कारण बनता है.
3…कुर्बानी अल्लाह के रजा का जरिया बनता है इसको नुमाईश ना बनाये और फोटोग्राफी इत्यादि सोशल मीडिया. फेसबुक. What’s app. आदि पर पोस्ट नहीं करें.

जिससे हमारे हमवतन भाई के साथ किसी को भी परेशानी ना हो… मौके पर मीर अरशद हुसैन ..उपाध्यक्ष A.M.I, मुजाहिरूल हक्क…अध्यक्ष A.M.I, अकबर आजाद सेक्रेटरी……….. A.M.l

Other Important News