ख़बरे टी वी – नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने कहा की वैक्सेशन शिविर का जागरूकता रथ गाड़ी लगातार लोगों को जागरूक कर रही है, जिसके बजह से…..
KHABRE TV – 9334598481 :-9 जुलाई 2021 ,विदित हो कि 7 जुलाई से 13 जुलाई तक वैक्सीनेशन शिविर का संकल्प नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने लिया है। 7 जुलाई को 120 टीका,8 जुलाई को 190 टीका और 9 जुलाई को आज 210 टीका वैक्सीनेशन किया गया।
नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने कहा की वैक्सेशन शिविर का जागरूकता रथ गाड़ी लगातार लोगों को जागरूक कर रही है और वैक्सीनेशन के प्रति रुझान लोगों का बड़ा है रोज व रोज प्रतिदिन वैक्सिनेशन लगाने वाले की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है आने वाले दिनों में कोविड-19 की तीसरी बेब की लड़ाई में जनता जागरूक हुए हैं वैक्सिनेशन शिविर में लगातार प्रतिदिन वैक्सिनेशन की महत्ता को समझते हुए लोग जागरूक हुए हैं।
आज के इस शिविर का नेतृत्व नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार अकेला, अनिल कुमार प्रचार प्रसार मंत्री,संजोग कुमार तकनीकी मंत्री, सच्चिदानंद प्रसाद कोषाध्यक्ष, विनय कुमार झंकार,बबलू कुमार,पूर्व वार्ड पार्षद संजय कुशवाहा ,अर्जुन कुशवाहा, श्रवण कुशवाहा,कार्यालय सचिव राजेश ठाकुर आदि लोग थे।