• Sun. Dec 7th, 2025

#bihar : अंतर-सदनीय क्रॉस-कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन अजातशत्रु सदन बना चैंपियन..

Bykhabretv-raj

Dec 3, 2025

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अंतर-सदनीय क्रॉस-कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन
अजातशत्रु सदन बना चैंपियन..

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

#ख़बरें Tv: सिलाव दिनांक 03 दिसम्बर 2024 ,शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए इंटर-हाउस क्रॉस-कंट्री चैंपियनशिप सफलतापूर्वक आयोजित की गई। सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल भूपेंद्र कुमार ने प्रात: 6:35 पर हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया, इस प्रतिष्ठित रेस में धैर्य, हिम्मत और बेहतरीन खेल भावना से भरे कुल 497 कैडेट्स सैन्य छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
कैडेट आयुष राज को वरिष्ठ, कैडेट शिव कुमार को कनिष्ठ और कैडेट किरण कुमारी ने बालिका वर्ग में सर्वश्रेष्ठ धावक का खिताब प्रदान किया गया ।

 

 

बिम्बिसार हाउस के 80 नए कैडेट्स ने भी रेस में हिस्सा लिया, जिसमें कैडेट ऋषि राज और कैडेट राजनंदिनी ने क्रमश: बालक एवं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
इस प्रतियोगिता में अजातशत्रु सदन चैंपियन बना तथा अशोक हाउस दूसरे स्थान पर रहा। महावीर हाउस और सिद्धार्थ हाउस ने एक के बाद एक तीसरी और चौथी पोजीशन हासिल की। ​अपने सम्बोधन में, प्राचार्य ने विजेताओं को बधाई दी और सभी प्रतिभागियों को उनके अनुशासन और मेहनत के लिए सराहना की। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए उन्होंने आयोजन समिति की भी तारीफ की, जिन्होंने टीम भावना से काम किया और कार्यक्रम को सफल बनाया ।
इस मौके पर, सभी स्टाफ और कैडेट्स मौजूद थे।