ख़बरे टी वी – विगत तीन दिनों में कोविड-19 से मृत जिला के 92 व्यक्तियों के निकटतम आश्रितों को अनुग्रह अनुदान राशि का भुगतान…… जानिए पूरी खबर
विगत तीन दिनों में कोविड-19 से मृत जिला के 92 व्यक्तियों के निकटतम आश्रितों को अनुग्रह अनुदान राशि का किया गया भुगतान
Khabre Tv – 9334598481 – शुभम की रिपोर्ट – कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के निकटतम आश्रितों को राज्य सरकार द्वारा चार-चार लाख रुपए का अनुग्रह अनुदान राशि का भुगतान किया जा रहा। इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा 50-50 हजार की अनुग्रह अनुदान राशि का भी भुगतान किया जा रहा है। इस प्रकार मृत होने वाले व्यक्तियों के निकटतम आश्रितों को 4 लाख 50 हजार रुपए के अनुग्रह अनुदान की राशि का भुगतान किया जा रहा है।
नालंदा जिला में विगत 3 दिनों में 92 मृतकों के निकटतम आश्रितों के बैंक खाता में अनुग्रह अनुदान की राशि का भुगतान किया गया है।
जिला में कोविड-19 मृतकों से संबंधित अब तक प्राप्त 413 दावा आवेदनों में से 410 मामलों में राज्य सरकार द्वारा देय अनुग्रह अनुदान की राशि (₹400000) का भुगतान किया जा चुका है। इनमें से 346 मामलों में केंद्र सरकार द्वारा देय 50 हजार रुपए के अनुग्रह अनुदान राशि का भी भुगतान किया जा चुका है। शेष मामलों में उपलब्ध आवंटन के आधार पर भुगतान की कार्रवाई की जा रही है।