October 19, 2024

#nawada : ज्ञानदीप इंटरनेशनल विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा श्रीराम दरबार की आकर्षक झांकी निकाली…जानिए

 

 

 

 

 

 

 

ज्ञानदीप इंटरनेशनल विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा श्रीराम दरबार की आकर्षक झांकी निकाली…

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : वारिसलीगंज (नवादा) :-दिव्य और नव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में शहर के बाईपास रोड में शहिद चंदन चौक के पास स्थित ज्ञानदीप इंटरनेशनल विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा श्रीराम दरबार की आकर्षक झांकी निकाली गई।ज्ञानदीप इंटरनेशनल विद्यालय में बच्चों ने रंगमंचीय कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। बच्चों ने भगवान राम के जीवन आदर्शों के साथ अपनी भावनाओं को प्रस्तुत किया।स्कूल की छात्रा अंजली कुमारी एवं छात्र दीपक, कन्हैया,हर्षित आदि ने राम,लक्ष्मण,सीता और हनुमान का रूप धारण कर यह संदेश दिया कि राम जन जन के आराध्य हैं।स्कूल के निदेशक मधु कुमार ने कहा की आज के दिन जब संपूर्ण देश राम मय हो चुका है। यह कार्यक्रम बच्चों को भारत के सांस्कृतिक एवं धार्मिक मूल्यों के प्रति समर्पित बनाए रखने में विशेष महत्त्व प्रदान करता है।विद्यालय के निदेशक मधु कुमार ने पूर्ण श्रद्धा भाव से श्रीराम, मां सीता, लक्ष्मण तथा हनुमान जी की आरती उतारी तथा क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया। साथ में प्रबंधक महोदय रिशु सिन्हा ने लोगों से संस्कृति से जुड़े रहने की अपील किया।विद्यालय के प्राचार्य दिनेश कुमार ने सभी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।विद्यालय में रामलला के कार्यक्रम से बच्चों ने लोगों का मन मोह लिया। मौके विद्यालय के सारे बच्चे सहित शिक्षक सियाराम,हरेराम,गुड्डू,नंदन पिंटू कुमार आदि लोग कार्यक्रम में जुटे थे।

 

 

रिपोर्ट : अभय कुमार रंजन

 

 

 

Other Important News