अमर ज्योति झा बने पावर ग्रिड कारपोरेशन के क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता के जूरी सदस्य…

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें Tv: पटना,अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लेखक – निर्देशक अमर ज्योति झा पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड के अंतर क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता के आयोजन में जूरी मेंबर बने। भारत सरकार का उद्गम पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड के क्षेत्रीय मुख्यालय, पटना द्वारा 9 दिसंबर 2025, मंगलवार को संध्या 5:00 बजे से ऊर्जा ऑडिटोरियम, शास्त्री नगर ,पटना, में क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम का होना सुनिश्चित हुआ है।
इस सांस्कृतिक प्रतियोगिता में कई नेशनल एवं इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित लेखक निर्देशक – अमरज्योति झा प्रतिभागियों के टैलेंट एवं कला प्रतिभाओं का मूल्यांकन करेंगे।स्टेट लेवल पर इस प्रतियोगिता में कुल 5 टीम शामिल हो रही है। इसमें से फाइनल विजेता एक टीम का चुनाव कर ग्रैंड फिनाले में भेजा जाएगा।
इस सांस्कृतिक प्रतियोगिता के लिए अमर ज्योति झा ने पावर ग्रिड के सभी सम्मानितअधिकारियों को तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापन किया है एवं सभी टीमों को भी बधाइयां दी है।
