ख़बरे टीवी – विधानसभा क्षेत्र के सभी नागरिक मतदाता एकजूट होकर अपना – अपना वोट आने वाले विधान सभा के चुनाव में मास्क लगाकर ज़रूर दें. जब तक वोट प्रतिशत नहीं बढ़ेगा तबतक अच्छी सरकार का गठन सम्भव नहीं, इसलामपुर में स्वीप के तहत निकली वोटर जागरुकता रैली, लगे नारे
विधानसभा क्षेत्र के सभी नागरिक मतदाता एकजूट होकर अपना – अपना वोट आने वाले विधान सभा के चुनाव में मास्क लगाकर ज़रूर दें. जब तक वोट प्रतिशत नहीं बढ़ेगा तबतक अच्छी सरकार का गठन सम्भव नहीं, इसलामपुर में स्वीप के तहत निकली वोटर जागरुकता रैली, लगे नारे
डीसीएलआर, बीडीओ एवं ज़िला ब्राण्ड ऐंबेसडर ने दिखाई वोटर जागरुकता रैली हरी झण्डी.
( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – इसलामपुर ( नालन्दा ) स्वीप अभियान के तहत वोटरों को जागरुक करने के लिए शहर में दिव्यांगजनों के साथ साथ दर्जनो स्वीपकर्मियों ने शनिवार को रैली निकाली. स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर से मतदाता जागरुकता रैली को डीसीएलआर कृत्यानंद रंजन, बीडीओ चंदन कुमार एवं ज़िला ब्राण्ड ऐंबेसडर आशुतोष कुमार मानव ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान रैली में शामिल प्रखंड के दिव्यांग जन एवं महिला स्वीप कर्मियों ने विभिन्न श्लोग़न से सुसज्जित तख़्तियाँ एवं बैनर लेकर बस स्टैंड तक भ्रमण किया तथा वोटरों को जागरुक करने सम्बंधी नारे भी लगाए. इस मौक़े पर ज़िला स्वीप आइकन श्री मानव ने कहा कि सभी मतदाता एवं दिव्यांग भाई बहन अगर दिल से ठान लेंगे तो इस बार विधानसभा के चुनाव में मतों का मत प्रतिशत ज़रूर बढ़ेगा. डीसीएलआर श्री कृत्यानंद ने मतदाताओं को जागरुक करने के लिए प्रखंड के समस्त स्वीपकर्मियों द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना की तथा स्वीप अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया.
बीडीओ चंदन कुमार ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी नागरिक मतदाता एकजूट होकर अपना अपना वोट आने वाले विधान सभा के चुनाव में मास्क लगाकर ज़रूर दें. जब तक वोट प्रतिशत नहीं बढ़ेगा तबतक अच्छी सरकार का गठन सम्भव नहीं है. इस दौरान उन्होंने वोटरों से लोभ लालच में फँसकर वोट नहीं करने की अपील की. दिव्यांग संघ के ज़िलाध्यक्ष हृदय यादव ने रैली में शामिल निशक्त मतदाताओं की हौसला आफ़जाई करते हुए आम जन से भी मतदाता जागरुकता अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की. इसके पूर्व श्री यादव एवं कुन्दन कुमार पाण्डेय के संयोजन में प्रखंड के सभागार में क्वीज़, सामान्यज्ञान प्रतियोगिता, पेण्टिंग, रंगोली समेत कई तरह के स्वीप कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर सीडीपीओ, सभी सुपरवाइज़र, राष्ट्रीय पाराऐथलीट खिलाड़ी कुन्दन कुमार पाण्डेय, गजेंद्र मोहन, बुनियादी केंद्र के अरविंद कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.