ख़बरे टी वी – नालन्दा के जिला पदाधिकारी श्री सिंह के द्वारा उनके कार्यालय प्रकोष्ठ से कोविड-19 टीकाकरण की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंडों की समीक्षा…… जानिए पूरी खबर
कोविड-19 टीकाकरण की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला पदाधिकारी नालंदा के द्वारा समीक्षा..
Khabre Tv – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट- नालन्दा के जिला पदाधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह के द्वारा उनके कार्यालय प्रकोष्ठ से कोविड-19 टीकाकरण की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंडों की समीक्षा की गई।
सभी प्रखंडों से बी डी ओ,एम ओ आई सी,बी एच एम तथा सी डी पी ओ ने इस समीक्षा बैठक में भाग लिया।
उप विकास आयुक्त नालंदा श्री वैभव श्रीवास्तव ने समीक्षा की शुरुआत की तथा कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की जानकारी देते हुए टीके के प्रथम एवम द्वितीय डोज की प्रखंड बार स्थिति के बारे में पूछा।उन्होंने आनेवाले 04 दिसंबर तथा 14 दिसंबर को चलने वाले टीका महाभियान की तैयारी की भी जानकारी प्रखंडों से लिया।उन्होंने कहा कि प्रखंड के अन्य कर्मियों को भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के साथ टीम बनाकर टीकाकरण कराएं।वार रूम बनाकर तथा लोगों को फोन से पूछताछ कर तथा डोर टू डोर घूमकर टीकाकरण के अभियान को आगे बढ़ाने के दिए गए निर्देश की भी समीक्षा की गई।
जिला पदाधिकारी के द्वारा रहुई , सिलाव एवम नूरसराय को टीकाकरण में सबसे पीछे रहने पर उनके प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्पष्टीकरण दिया गया तथा इन तीन प्रखंडों के स्वास्थ्य पदाधिकारियों के वेतन बंद करने का निदेश दिया गया। रहुई बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने पर वेतन बंद का आदेश दिया गया।जिला पदाधिकारी ने कहा कि खराब प्रदर्शन करने वाले प्रखंडों के पदाधिकारियों में ही काम के प्रति कोई दिलचस्पी नहीं है इसलिए आपस में समन्वय नहीं बना पाते हैं। आज सबसे खराब तीन प्रखंडों को विशेष निदेश दिए गए तथा स्पष्ट किया गया कि अगर उनके प्रदर्शन बेहतर नहीं होते हैं तो कड़ी करवाई की जाएगी।