अखिल भारतीय पिठासीन अधिकारियों के द्वारा नालंदा जिलान्तर्गत कई स्थलों का भ्रमण एवं परिदर्शन…..
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: दिनांक-22.01.2025 (बुधवार) को अखिल भारतीय पिठासीन अधिकारियों के द्वारा नालंदा जिलान्तर्गत नालंदा विश्वविद्यालय का खंडहर,पावापुरी जल मंदिर, विश्व शांति स्तूप ,जू सफारी एवं नेचर सफारी का भ्रमण एवं परिदर्शन किया गया।
दिनांक-20.01.2025 से 21.01.2025 तक पटना में आयोजित अखिल भारतीय पिठासीन अधिकारियों का 85वाँ सम्मेलन में विभिन्न राज्यों जैसे-हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, नागालैंड, आसाम, पंजाब, सिक्कम, तेलंगाना, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा एवं केरल इत्यादि के आगंतुक महानुभावों के द्वारा दिनांक-22.01.2025 को नालंदा विश्वविद्यालय का खंडहर, राजगीर के प्रमुख पर्यटन स्थलों यथा पावापुरी जल मंदिर, विश्व शांति स्तूप , जू सफारी एवं नेचर सफारी का भ्रमण किया गया।
भ्रमण के क्रम में नालंदा खंडहर ,पावापुरी जल मंदिर , विश्व शांति स्तूप , जू सफारी एवं नेचर सफारी के विभिन्न संरचनाओं यथा सेल्फी प्वाइंट, इंटरप्रिटेशन सेंटर के साथ-साथ नेचर सफारी के ग्लास स्काई वॉक एवं संस्पेशन ब्रिज का दर्शन कर बहुत रोमांचित हुये।
दर्शन के क्रम में उन सभी माननीय सदस्यों के द्वारा नालंदा खंडहर ,पावापुरी जल मंदिर, विश्व शांति स्तूप, जू सफारी एवं नेचर सफारी में उपलब्ध सुविधाओं की काफी प्रशंसा की गयी।
राज्य एवं जिला स्तरीय लायजनिंग पदाधिकारियों द्वारा राज्यवार अतिथियों को राजगीर के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों का परिभ्रमण कराया गया ।