December 9, 2024

ख़बरे टी वी – एस ट्रेनस्वामी के श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए सीपीआई के वरिष्ठ नेता एवं…….

 

KHABRE TV – 9334598481 – दिनांक 18 जुलाई 2021 को
अस्पताल चौराहा बिहारशरीफ के निकट एस ट्रेनस्वामी के श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए सीपीआई के वरिष्ठ नेता एवं खेत मजदूर यूनियन के जिला मंत्री राज किशोर प्रसाद साथ में सीपीआई माले के पाल बिहारी लाल मकसूदन शर्मा मोहम्मद नसरुद्दीन सीपीआईएम के महेंद्र प्रसाद एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित थे
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री राज किशोर प्रसाद ने बताया कि स्टैंड स्वामी पार्किंसन के मरीज थे बावजूद उन्हें उच्चतम न्यायालय ने बेल नहीं दिया और जेल में उन्हें प्रताड़ित कर बिना इलाज के मरने पर मजबूर कर दिया एक तरह से उनकी हत्या की गई सरकार के इस रवैया की निंदा करते हुए उन्होंने बताया कि न केवल स्वामी जी बल्किऐसे कई महान व्यक्तित्व को इस देश की सरकार ने हत्या की और करवा रही है .

 

Other Important News