September 20, 2024

ख़बरे टी वी – जिला राजद कार्यालय बड़ी पहाड़ी बिहारशरीफ में प्रेस वार्ता का आयोजन ……..जानिए पूरी खबर

 

 

ख़बरे टी वी – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट –  जिला राजद कार्यालय बड़ी पहाड़ी बिहारशरीफ में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया प्रेस को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सह प्रदेश के प्रवक्ता शक्तिसिंह यादव ने कहा कि बिहार विधान परिषद के स्थानीय निकाय चुनाव घोषणा होते ही अपनी हार को देखते हुए बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य इशारे पर सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर बिहार शरीफ के प्रखंड अध्यक्ष पूर्व मुखिया अमोद कुमार को फर्जी मुकदमे में फंसाया गया है उन्होंने कहा कि जनता दल लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़ रही है।

राष्ट्रीय जनता दल ए टू जेड की पार्टी है पूरे बिहार जनता ने नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी को स्वीकार ही नहीं बल्कि अंगीकार किया है यह चुनाव आम चुनाव नहीं बल्कि खास चुनाव है इनमें खास लोगों को तय करना है कि हमारा प्रतिनिधि कौन होगा जिला में 12 वर्षों पति पत्नी के कार्यकाल में विकास ही कहीं एक ईंट भी नहीं दिखता विगत दोनों चुनाव राजद के समर्थन के बल पर ही जीते इस बार पार्टी ने युवा नेता वीरमणि यादव को नालंदा से प्रत्याशी बनाया है ।

 

 

उनके प्रत्याशी बनने से पूरा जिला के जनप्रतिनिधि में काफी उमंग और उत्साह है इस चुनाव में लड़ाई राजद और लोजपा के बीच में जदयू कहीं दूर दूर तक दिख नहीं रहा है इससे घबराकर के जनता दल यू के तथाकथित छोटे अधिकारी कानून का दुरुपयोग कर राजद के कार्यकर्ताओं फंसा रही है जो कि राष्ट्रीय जनता दल के नेता कार्यकर्ता कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते राष्ट्रीय जनता दल को लोकतंत्र में पूरा विश्वास है इसके इतर जनता दल यू को जनादेश हड़पने की आदत है राष्ट्रीय जनता दल अपने प्रखंड अध्यक्ष श्री आमोद यादव और उनके परिजन पर अपने कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है।

आमोद जी पूर्व में भी अपने पंचायत के मुखिया रह चुके हैं पार्टी को पूरा विश्वास है कि वीरमणि यादव जन आकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे श्री शक्ति सिंह यादव ने आरक्षी अधीक्षक नालंदा से मांग की 96 /20 22 मामले को उच्च स्तरीय सुशील जांच की जाए और दोषी अधिकारियों को बख्शा नहीं जाए अगर कानून के रखवाले ही कानून तोड़ेंगे तो कानून की रक्षा कौन करेगा उन्होंने जिला अधिकारी नालंदा से मांग की कि चुनाव पूरे निष्पक्षता के साथ कराया जाए मौके पर जिला अध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु वीरमणि यादव हमांयु अख्तर तारीक श्री सुनील यादव श्री अनिल महाराज श्री अजीत गोप दीपक कुमार सिंह खुर्शीद अंसारी अरुणेश यादव मनोज यादव रामानंद यादव आमोद मुखिया विनोद यादव रंजीत यादव मौजूद थे।

 

Other Important News