October 18, 2024

ख़बरे टी वी – अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति नालंदा की बैठक लाल नीलम किसान सभा के कार्यालय गढ़पर संपन्न……

KHABRE TV – 9334598481 – अडानी अंबानी खेती छोड़ो
कॉरपोरेट खेती छोड़ो साम्राज वादियों भारत छोड़ो
के नारों के साथ अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति नालंदा की बैठक लाल नीलम किसान सभा के कार्यालय गढ़पर संपन्न हुई
बैठक कीअध्यक्षतागांव बचाओ संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद ने किया संचालन बी के एम यू के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद ने किया
सभा को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने बताया कि आजादी के बाद इतने दिनों तक कोई आंदोलन चलने वाला जो है वह है किसानों का यह आंदोलन केंद्र सरकार के खिलाफ तीनों काला कृषि कानून की वापसी की लड़ाई है यहआंदोलन किसानों को कारपोरेट ओके हाथों गिरवी रखने से छुड़ाने का आंदोलन है यह आंदोलन किसानों के अस्तित्व को ही समाप्त करने से बचाने की लड़ाई है यह कानून एमएस पी को कानूनी दर्जा देने की लड़ाई है

जो इस देश की इस अन्नदाता के खिलाफ मोदी सरकार ने किसानों को मिटाने के लिए मंसूबा पाल रखा है हिंदुस्तान के किसान इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे आप जानते हैं कि लगभग 7 महीने से दिल्ली के चारों तरफ भारी ठंड के बीच में तपती लू में मूसलाधार बारिश के बीच लगातार डटे हुए हैं और लगभग 600 किसानों से ऊपर अपने को इस आंदोलन में शहीद कर दिया 9 अगस्त को अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के ऐतिहासिक दिन को इसीलिए चुना गया है कि हम बिहार वासी भी बिहार के अंदर तमाम जिला अधिकारी के समक्ष जुझारू आंदोलन करेंगे और सरकार को तीनों काला कृषि कानून की वापसी के लिए मजबूर करेंगे सभा को संबोधित करते हुए किसान महासभा के महासचिव पाल बिहारी लाल ने बताया कि उस दिन बिहारशरीफ अस्पताल चौराहा पर हमारा यह आंदोलन दिन के 12:00 बजे शुरू होगी तथा यह आंदोलन हिलसा और इस्लामपुर प्रखंड में भी चलेगा और हमारी लड़ाई तीनों काल आकृति कानून वापसी तक जारी रहेगी अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव सत्येंद्र कृष्णा ने बताया कि इतिहास में पहली बार इतना लंबा किसान का आंदोलन कभी नहीं हुआ था क्यों की यह कानूनकिसानों को ही अस्तित्व संकट में डाल दिया है इस कानून के जरिए किसान कोअदानी अंबानी के हाथों गिरवी रख दिया गया है मोदीचाय बेचते बेचते देश को ही बेच ने चले और जब देश के सारे राष्ट्रीय परिसंपत्तियों को बेच दिया तो खेती को भी है कारपोरेट के हवाले करना चाहते हैं जिसे हम नहीं होने देंगे बैठक को वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता जाहिद अंसारी संबोधित करते हुए बताया कि ना केवल देश के अंदर बल्कि दुनिया के 74मुल्कों ने भी इस कानून का मुखालफत किया है और उन्होंने बतलाया है कि यहकानून हिंदुस्तान केकिसानों के हितों के विपरीत है बैठक को किसान नेता डॉ मनोज कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए बताया कि मोदी की सरकार चाय बेचते बेचते हिंदुस्तान को ही बेचना प्रारंभ कर दिया और पिछले दिनों इन्होंने एलआईसी को भी बेच दिया इतना झूठ बोलने वाला प्रधानमंत्री आज तक पैदा नहीं हुआ अजय किसानों के खेती को भी अदानी अंबानी के हाथों कर देना चाहते हैं जिसे हम नहीं होने देंगे लाखों की संख्या में शहीद हो सकते हैं लेकिन इस कानून को लागू होने नहीं देंगे बैठक को बूंदी केवट प्रोफेसर शिव कुमार यादव मोहम्मद नसीर उद्दीन किसान नेता डॉ मनोज कुमार सिंह बृज सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद जाहिद अंसारी ने आंदोलन को किस तरह से विकसित किया जाए इन बातों पर जोर दिया किसान नेता चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि इसकी तैयारी के लिए हमारी अगली बैठक 4 अगस्त को इसी कार्यालय में होगी जिसमें अन्य किसानों के संगठन भी भाग लेंगे ।

Other Important News