खबरें टी वी : जातीय गणना के ऐतिहासिक फैसले के लिए लोकप्रिय नेता नीतीश कुमार के प्रति धन्यवाद ज्ञापन हेतु जदयू के द्वारा आभार यात्रा…… जानिए पूरी खबर
जातिय गणना को लेकर लोगों में उत्साह : – श्रवण कुमार
खबरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो टीम की रिपोर्ट: बिहार प्रदेश जनता दल यूनाईटेड के निदेशानुसार जातीय गणना के ऐतिहासिक फैसले के लिए लोकप्रिय एवं जनप्रयि नेता माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति धन्यवाद ज्ञापन हेतु जनता दल यूनाईटेट के द्वारा आभार यात्रा का नालन्दा के तीनों अनुमंडल में आयोजन किया गया । बिहार शरीफ अनुमंडल में यात्रा का प्रारम्भ श्रम – कल्याण केन्द्र मैदान से किया गया । इस आभार यात्रा में अस्पताल मोड से भरावपर पुलपर , खन्दकपर नईसराय , अम्बेर , भैंसासुर चौराह होते हुए श्रम – कल्याण मैदान में समाप्त कि गई । आभार यात्रा में इस अवसर पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवन कुमार सांसद कौशलेन्द्र कुमार , विधायक हरिनारायण सिंह , डा ० जितेन्द्र कुमार , कौशल किशोर , कृष्ण मुरारी शरण सचेतक सह विधान पार्षद रीना यादव पूर्व विधायक हरनौत ई ० सुनील कुमार , चन्द्रसेन प्रसाद , उपस्थित रहें ।
इस अवसर पर जद ( यू ० ) जिला अध्यक्ष सिया शरण ठाकुर , नगर जिला अध्यक्ष नदीम जफर ने आये कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया इस अवसर पर मंत्री श्रवन कुमार ने कहा कि जातीय गणना को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है । बिहार के लोग नेता नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट कर साधुवाद दे रहें है । जातीय गणना कराना ऐतिहासिक कदम है । 1931 के बाद बिहार में पहली बार जातीय गणना के माध्यम से समाज में हाशीये पर खड़े लोगों का समुचीत विकास करने का संकल्प है । हजारों हजारों की तदाद में माननीय मुख्यमंत्री जी के जातियें गणना के ऐतिहासिक निर्णय में आभार यात्रा के माध्यम से हजारों कार्यकर्ताओं में सामिल होकर अवगत कराने का काम किया ।
इस निर्णय का एक मात्र श्रेय नेता नीतीश कुमार को जाता है । बिहार में जाति गणना माननीय मुख्यमंत्री जी का पूर्ववत प्रयासरत रहे । जो आज बिहार में प्रल्लक्षित दिखाई दे रहा है । आज बिहार के पुरे सुवे में जातिय गणना को लेकर लोगों में उत्साह श्रवण कुमार जगह – जगह पर आभार यात्रा में काफी उत्साह एवं उमंग के साथ लोग कार्यक्रम में उपस्थिति हो रहे है । ऐसा प्रतित हो रहा है कि आजादी के बाद बिहार में यह जाति गणना अपने आप में मायने रखता है । बिहार में हजार उपजाति है । कई ऐसे वर्ग की जाति है । जिसकी गणना कभी भी हुई ही नहीं । छोटी – छोटी जाति जो कई वर्गों में विभक्त है तथा जो शोषित वंचित समाज में हजारों वर्षो से रह रहे है । जिनका कोई जाति आकड़ा ही नहीं था ।
ऐसे जाति जो वदाहली एवं फटेहाली से जीवन जी रहे । उनके विकास के लिए सरकार कृत संकल्पित है जब पशु पक्षी , पेड़ पौधों की गणना हो सकती है । तो लोगों की गणना क्यों नहीं हो सकती इसी सोच के साथ नेता ने कठोर निर्णय लेते हुए राज्य सरकार के खर्चे पर जाति गणना कराने का निर्णय लिया जो ऐतिहासिक निर्णय के साथ – साथ लोगों के कल्याण के लिए वरदान सवित होगी । आभार यात्रा के क्रम में कई जगहों पर पुष्प वर्षा की गयी । इस अवसर पर जद ( यू ० ) उपाध्यक्ष संजयकांत सिंहा , मो ० अरशद , महासचिव अरविन्द कुमार , विनोद कुमार सिंह , मुख्य प्रवक्ता – धनंजय देव , कोषाध्यक्ष – रंजीत कुमार , प्रखण्ड अध्यक्ष संजय कुशवाहा , सीता राम प्रसाद , विजय कुमार सिंह , शैलेन्द्र कुमार , सोनीलाल , रविकात कुमार , राकेश कुमार रजनीश कुमार ,
विजय कुमार सिन्हा , अलोक कुशवाहा , जगलाल चौधरी , अमजद सिदकी , मो ० वख्खों , वरिष्ठ नेता राजेन्द्र प्रसाद , दिव्य कुमारी , अली अहमद , सुरेश प्रसाद , इमरान रिजवी , शशिकांत टोनी , सुरज कुमार , सन्नी कुमार सोनू पटेल नारायण यादव , प्रदुमन कुमार , अब्दुल हक , अजय पासवान , पप्पु कुमार , श्याम बिहारी , किशोर कुणाल संजीत यादव , डा ० वसुन्धरा कुमारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।