November 27, 2024

ख़बरे टी वी – प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में प्लास्टिक कचड़ा के निपटान को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया ….. जानिए पूरी खबर

प्लास्टिक कचड़ा के निपटान को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया

 

 

Khabre Tv – 9334598481 – वसंत की रिपोर्ट –  प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में प्लास्टिक कचड़ा के निपटान को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला गिरियक प्रखंड झेत्र सभी होटल रेस्टोरेंट व अन्य प्रतिष्ठान के व्यवस्थापक ने भाग लिया ।

 

 

इस कार्यक्रम का संचालन प्रखंड समन्वयक विधा भूषण् के द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी होटल रेस्टोरेंट व अन्य प्रतिष्ठान के संचालक एवं व्यवस्थापक के साथ ठोस तरल अवशिष्ठ प्रबंघन के कार्य अंतर्गत उनके दुकानों मे जमा होने वाली अनुपयोगी प्लास्टिक कचड़े के समुचित निपटान करने की विधि के बारे मैं जानकारी प्रदान की गई ।

 

 

इस अवसर पर गिरियक बीडीओ निर्मल कुमार ने बताया कि स्वच्छता कार्य सुचारु रूप से चलाने के लिए क्षेत्र के हर व्यक्ति को सहयोग करने की जरूरत है, लोग अपने प्रतिष्ठान दुकानों मैं जमा होने प्लास्टिक कचरा संग्रह कर रखें, एव इन्हें यूएनडीपी के माध्यम से  कचड़ा का उठाव किया जाएगा उन्होंने कहा कि यूएनडीपी इन प्लास्टिक कचड़ा को उचित दाम पर  ख़रीदकर रिडियूस,
रियूज ,रिसाइकल करने का काम करेगा  ।

 

 

वही उन्होंने कहा कि कचरा सूखा व गीला कचरा अलग-अलग रखने की अपील की है, ताकि इसका निष्पादन सही तरीके से किया जा सके.
  इस कार्यशाला मे प्रखंड के वरीय प्रभारी सह भूमि सुघार उपसमाहर्ता संजय कुमार,जिला समन्वयक राजीव रंजन,जिला सलाहकार  रोहित कुमार,पीओ मनरेगा आशुतोष कुमार,पंचायती राज पदा. सीमा खातून, अनील कुमार, प्रखंड समन्वयक विधा भूषण, सहित संचालक उपस्थित रहे।